BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 फ़रवरी, 2008 को 23:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे
इशांत शर्मा और एंड्र्यू साइमंड्स
एंड्र्यू साइमंड्स एक बार फिर किसी भारतीय खिलाड़ी से उलझे हैं
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स एक बार फिर किसी भारतीय खिलाड़ियों से उलझे हैं. इस बार उनके सामने थे इशांत शर्मा.

ग़ौरतलब है कि टेस्ट सिरीज़ के दौरान एंड्र्यू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच विवाद उठ खड़ा हुआ था.

उस दौरान साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उनके ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की थी.

रविवार को भारत के ख़िलाफ़ वनडे में साइमंड्स ने 59 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 317 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बनाने में मदद की.

उन्होंने अंतिम ओवरों में तेज़ी से रन बनाए. साइमंड्स ने 44 गेंदों में अर्धशतक बनाया जिसमें उन्होंने पाँच चौके और दो छक्के जमाए.

 आज थोड़ी कहासुनी हुई थी और मेरा मानना है कि हमें इसे तूल नहीं देना चाहिए
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

जब साइमंड्स अपनी आक्रामक पारी खेल रहे थे तभी इशांत ने एक धीमी गेंद फेंकी और वो क्लीन बोल्ड हो गए.

लेकिन साइमंड्स मैदान छोड़ने की बजाए इशांत शर्मा की की तरफ जाकर कुछ बोलने लगे.

इसके बाद इशांत शर्मा ने इस उन्हें उंगली से पवेलियन जाने का इशारा किया.

स्थिति बिगड़ती देख दोनों अंपायरों ने भारतीय टीम को बुलाकर उन्हें शांत किया.

इस दौरान अंपायर डेरेल हार्पर ने धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों से बात की.

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने इशांत शर्मा को 'शांत' रहने के लिए कहा था.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना था,'' आज थोड़ी कहासुनी हुई थी और मेरा मानना है कि हमें इसे तूल नहीं देना चाहिए.''

ग़ौरतलब है कि सिडनी वनडे में अंत तक संघर्ष करने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 18 रनों से हार गई थी.

आईसीसीगाली गलौज पर कड़ाई
आईसीसी क्रिकेट में गाली गलौज पर कड़ा रुख़ अपनाने की तैयारी में.
साइमंड्स.......तो ऐतराज़ नहीं
साइमंड्स का कहना है कि मित्र अगर नस्लभेदी टिप्पणी करे, तो उन्हें ऐतराज़ नहीं.
हरभजन सिंहआरोप हटाने का स्वागत
हरभजन पर लगा नस्लवादी टिप्पणी का आरोप हटा तो कइयों ने राहत की सांस ली.
इससे जुड़ी ख़बरें
भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत
29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'एक ही टीम में थी खेल भावना'
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में
22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>