|
साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स एक बार फिर किसी भारतीय खिलाड़ियों से उलझे हैं. इस बार उनके सामने थे इशांत शर्मा. ग़ौरतलब है कि टेस्ट सिरीज़ के दौरान एंड्र्यू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच विवाद उठ खड़ा हुआ था. उस दौरान साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उनके ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की थी. रविवार को भारत के ख़िलाफ़ वनडे में साइमंड्स ने 59 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 317 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बनाने में मदद की. उन्होंने अंतिम ओवरों में तेज़ी से रन बनाए. साइमंड्स ने 44 गेंदों में अर्धशतक बनाया जिसमें उन्होंने पाँच चौके और दो छक्के जमाए. जब साइमंड्स अपनी आक्रामक पारी खेल रहे थे तभी इशांत ने एक धीमी गेंद फेंकी और वो क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन साइमंड्स मैदान छोड़ने की बजाए इशांत शर्मा की की तरफ जाकर कुछ बोलने लगे. इसके बाद इशांत शर्मा ने इस उन्हें उंगली से पवेलियन जाने का इशारा किया. स्थिति बिगड़ती देख दोनों अंपायरों ने भारतीय टीम को बुलाकर उन्हें शांत किया. इस दौरान अंपायर डेरेल हार्पर ने धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों से बात की. मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने इशांत शर्मा को 'शांत' रहने के लिए कहा था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना था,'' आज थोड़ी कहासुनी हुई थी और मेरा मानना है कि हमें इसे तूल नहीं देना चाहिए.'' ग़ौरतलब है कि सिडनी वनडे में अंत तक संघर्ष करने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 18 रनों से हार गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फिलहाल भारत सबसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी: ली23 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||