|
आईपीएल उद्योगपतियों का जुआ: ठाकरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग को 'उद्योगपतियों का जुआ' बताते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे ने बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार को एक खुला पत्र लिखा है. अपने पत्र में ठाकरे ने लिखा है कि रुपए-पैसे के इस खुले खेल से क्रिकेट का कुछ भी भला नहीं होने वाला है. बाल ठाकरे का कहना है कि सारी चीज़े सिर्फ़ इसलिए शुरू की गई हैं ताकि ज़ी ग्रुप के इंडियन क्रिकेट लीग को पस्त किया जा सके. बुधवार को मुंबई के हिल्टन होटल में कई नामी-गिरामी खिलाड़ियों की बोली लगी थी. सबसे ज़्यादा छह करोड़ में चेन्नई की टीम ने भारतीय वनडे और ट्वेन्टी 20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ख़रीदा. सवाल सामना में बाल ठाकरे ने पूछा है- पवार साहब, क्रिकेट में क्या हो रहा है. ये उद्योगपति क्रिकेट में पैसा फेंक रहे हैं और इससे क्रिकेट बर्बाद हो रहा है. बाल ठाकरे ने अपने पत्र में चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह होता रहा तो क्रिकेटरों का ध्यान खेल पर नहीं रह पाएगा और इस देश में क्रिकेट के स्तर में गिरावट आएगी. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह उद्योगपति अपना पैसा लगाते रहे तो एक दिन इस देश में सरकार की ज़रूरत भी नहीं होगी और उद्योगपति ही देश भी चलाएँगे. ठाकरे ने अपने पत्र में शरद पवार से कहा है- उद्योगपतियों के इस जुए को तुरंत बंद कीजिए और क्रिकेट को बचा लीजिए. आपके पास ऐसा करने की क्षमता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर आईसीसी का रुख़ कड़ा21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सबसे अधिक बोली लगी धोनी की20 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया एडिलेड वनडे भारत ने जीता19 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़फ़ा हैं धोनी17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||