BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 मार्च, 2008 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी
मैथ्यू हेडन
हेडन ने पूर्व में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय स्पिनर हरभजन को जंगली घास कहा था
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ टिप्पणी पर अपनी ग़लती मान ली है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय ऑफ़ स्पिनर से सुलह चाहते हैं.

हेडन ने कहा कि टिप्पणी में ग़लत शब्दों के चयन ने पहले से ही विवादों में चल रहे दौरे में 'आग में घी' का काम किया.

ऑस्ट्रेलियाई अख़बार 'द कुरियर मेल' को दिए इंटरव्यू में हेडन ने कहा, "मैं नहीं जानता कि हरभजन को कैसा लग रहा होगा, लेकिन भज्जी ने साफ़ जता दिया कि वह हमारी टीम के बारे में क्या सोचते हैं."

उन्होंने कहा, "हरभजन पर टिप्पणी के लिए मैंने सही शब्दों का चुनाव नहीं किया. 15 सालों के करियर में पहली बार मेरी ज़ुबान फिसली है. लेकिन मैं अब भी इस बात पर कायम हूँ कि मेरा इरादा हरभजन को नीचा दिखाने या शर्मिंदा करने का नहीं था."

 हरभजन पर टिप्पणी के लिए मैंने सही शब्दों का चुनाव नहीं किया. 15 सालों के करियर में पहली बार मेरी ज़ुबान फिसली है
मैथ्यू हेडन

हरभजन के उन्हें 'बहुत बड़ा झूठा' बताने संबंधी टिप्पणी पर बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हेडन ने कहा कि वह हरभजन के साथ मिल बैठकर सुलह करने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मैं हरभजन के साथ गिले-शिकवे दूर करने का प्रयास करूंगा. साफ कहूँ तो अब हर कोई इस तरह की बयानबाज़ी से उकता चुका है."

ब्रिसबेन रेडियो पर टिप्पणी

उल्लेखनीय है कि हेडन ने त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल मुक़ाबलों से ठीक पहले ब्रिसबेन रेडियो पर कहा था, "हरभजन से लड़ाई काफ़ी लंबी हो गई है. वो अब भी पहले की ही तरह बुरा और ग़ैरज़रूरी है. ठीक वैसा ही जैसे वो तब था जब मैं उससे पहली बार मिला था."

हेडन ने हरभजन सिंह को ‘वीड’ बताया है. अंग्रेज़ी भाषा में वीड खेतों पर होने वाली फ़सल के बीच में उगने वाले घास-फूस को कहा जाता है जिसे किसान ग़ैरज़रूरी मानकर खेत से निकाल देते हैं.

हेडन की इस नई टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया था.

हेडन ने कहा था, "हरभजन का रिकॉर्ड सब कुछ बयां करता है. हरभजन को अगर आपने एक बार कुछ कह दिया तो वो हर वक्त आपको कुछ न कुछ कहता ही रहेगा."

हेडन के मुताबिक, "इसी वजह से क्रिकेट इतिहास में हरभजन पर इतनी सख़्त धाराएँ लगाई गई हैं जो क्रिकेट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी पर नहीं लगी हैं."

हरभजन सिंहभज्जी पर गंभीर आरोप
एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर लगाए नस्लवादी टिप्पणी के गंभीर आरोप.
अनिल कुंबलेभज्जी को क्लीन चिट
कप्तान अनिल कुंबले पहली बार खुल कर बोले और भज्जी को दी क्लीन चिट.
हरभजन सिंहतूल पकड़ता विवाद
हरभजन के साइमंड्स पर कथित नस्लीय टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है.
हरभजनऑस्ट्रेलियाई मीडिया..
हरभजन से जुड़े विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तीख़ी प्रतिक्रिया.
बीसीसीआईबोर्ड की धमकी वापस
बीसीसीआई ने हरभजन सिंह मामले में दौरा रद्द करने की धमकी वापस ली.
इससे जुड़ी ख़बरें
साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे
24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'
13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>