|
हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ टिप्पणी पर अपनी ग़लती मान ली है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय ऑफ़ स्पिनर से सुलह चाहते हैं. हेडन ने कहा कि टिप्पणी में ग़लत शब्दों के चयन ने पहले से ही विवादों में चल रहे दौरे में 'आग में घी' का काम किया. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार 'द कुरियर मेल' को दिए इंटरव्यू में हेडन ने कहा, "मैं नहीं जानता कि हरभजन को कैसा लग रहा होगा, लेकिन भज्जी ने साफ़ जता दिया कि वह हमारी टीम के बारे में क्या सोचते हैं." उन्होंने कहा, "हरभजन पर टिप्पणी के लिए मैंने सही शब्दों का चुनाव नहीं किया. 15 सालों के करियर में पहली बार मेरी ज़ुबान फिसली है. लेकिन मैं अब भी इस बात पर कायम हूँ कि मेरा इरादा हरभजन को नीचा दिखाने या शर्मिंदा करने का नहीं था." हरभजन के उन्हें 'बहुत बड़ा झूठा' बताने संबंधी टिप्पणी पर बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हेडन ने कहा कि वह हरभजन के साथ मिल बैठकर सुलह करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान मैं हरभजन के साथ गिले-शिकवे दूर करने का प्रयास करूंगा. साफ कहूँ तो अब हर कोई इस तरह की बयानबाज़ी से उकता चुका है." ब्रिसबेन रेडियो पर टिप्पणी उल्लेखनीय है कि हेडन ने त्रिकोणीय सिरीज़ के फ़ाइनल मुक़ाबलों से ठीक पहले ब्रिसबेन रेडियो पर कहा था, "हरभजन से लड़ाई काफ़ी लंबी हो गई है. वो अब भी पहले की ही तरह बुरा और ग़ैरज़रूरी है. ठीक वैसा ही जैसे वो तब था जब मैं उससे पहली बार मिला था." हेडन ने हरभजन सिंह को ‘वीड’ बताया है. अंग्रेज़ी भाषा में वीड खेतों पर होने वाली फ़सल के बीच में उगने वाले घास-फूस को कहा जाता है जिसे किसान ग़ैरज़रूरी मानकर खेत से निकाल देते हैं. हेडन की इस नई टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया था. हेडन ने कहा था, "हरभजन का रिकॉर्ड सब कुछ बयां करता है. हरभजन को अगर आपने एक बार कुछ कह दिया तो वो हर वक्त आपको कुछ न कुछ कहता ही रहेगा." हेडन के मुताबिक, "इसी वजह से क्रिकेट इतिहास में हरभजन पर इतनी सख़्त धाराएँ लगाई गई हैं जो क्रिकेट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी पर नहीं लगी हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड की बातचीत07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||