|
राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को वीरेंदर सहवाग की टीम डेल्ही डेयर डेविल्स ने राहुल द्रविड़ की बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को 10 रनों से हरा दिया. डेल्ही डेयर डेवल्स के ग्लेन मैक्ग्रा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. उन्होंने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट लिए. दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में डेल्ही डेयर डेविल्स ने 191 रन बनाए थे. लेकिन इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवरों में 181 रन ही बना सकी. डेयर डेविल्स की ओर से गौतम गंभीर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि शिखर धवन ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए. डेयर डेविल्स टीम ने पहले विकेट के रूप में कप्तान वीरेंद्र सहवाग का विकेट खो दिया था. वो 24 रन पर रनआउट हो गए थे. उन्हें रॉस टेलर ने रनआउट किया. लेकिन सहवाग के आउट होने के बाद गौतम गंभीर और शिखर धवन ने रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत ख़राब हुई, प्रवीण कुमार छह रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैक्ग्रा की गेंद पर धवन ने लपक लिया. उसके बाद वसीम जाफ़र 10 और टेलर 29 रन बनाकर आउट हो गए. रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने अब तक केवल एक मैच ही जीता है. रॉयल चैलेंजर्स को एकमात्र जीत अब तक अपने चार मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ हासिल हुई थी. जबकि प्रीमियर लीग में पहले दो मैच जीतने के बाद वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम पिछला मैच मोहाली की टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' से हार गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई ने कोलकाता को हराकर खाता खोला29 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'सुपरहिट आईपीएल' की असलियत25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया युवराज से हार गए सहवाग27 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली पर भारी पड़े धोनी26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ना चाहता हूँ'28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: धोनी से हारे द्रविड़ 28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||