|
मुंबई ने कोलकाता को हराकर खाता खोला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल टूर्नामेंट में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोल दिया है. मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 137 रनों का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुक़सान पर जीत के लिए ज़रूरी रन बना लिए. मुंबई इंडियंस की जीत में रॉबिन उथप्पा और ब्रेवो ने अच्छी पारियाँ खेलीं. उथप्पा ने 37 और ब्रेवो ने 64 रनों का योगदान दिया. जयसूर्या ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से जीत में योगदान दिया जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच क़रार दिया गया. उन्होंने 18 रन बनाए और चार ओवरों में 14 रन देकर कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ियों को आउट किया. सचिन तेंदुलकर इस मैच में भी नहीं खेल पाए और उनकी जगह मुंबई इंडियंस की कमान शॉन पोलोक ने संभाली थी. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट के नुक़सान पर 137 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पांच ओवरों में 29 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद रॉबिन उथप्पा और ब्रेवो ने पारी को संभाला. कोलकाता नाइट राइडर्स को 137 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में लक्ष्मी रतन शुक्ला और देवब्रत दास का योगदान रहा. लक्ष्मी रतन शुक्ला ने 40 और दास ने 29 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के बड़े नामों वाला कोई खिलाड़ी नहीं चला. नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली महज चार रन बनाकर आउट हो गए. साथ ही ब्रेंडन मैक्कुलम सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए और रिकी पोंटिंग 19 रनों का ही योगदान दे पाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल: धोनी से हारे द्रविड़ 28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया गिल गए, हॉकी फ़ेडरेशन भंग28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी के आईपीएल में खेलने पर पाबंदी28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया जीवन के 35वें पायदान पर सचिन24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'सुपरहिट आईपीएल' की असलियत25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया सौरभ गांगुली पर भारी पड़े धोनी26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||