|
राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के ख़िलाफ़ मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल की है. वॉटसन ने 61 रन बनाए. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. उनके सिर्फ़ तीन विकेट गिरे. शेन वॉटसन 61 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है. पहले ही ओवर में प्रवीण कुमार की गेंद पर अभिषेक रावत बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. उनके पीछे-पीछे यूसुफ़ पठान भी चलते बने. उन्होंने 21 रन बनाए. लेकिन उसके बाद ग्रैम स्मिथ और शेन वॉटसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की. ग्रैम स्मिथ 49 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन शेन वॉटसन 61 रन पर नाबाद रहे. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की पारी इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला किया.
बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले ही ओवर में कप्तान राहुल द्रविड़ आउट हो गए-वो भी बिना खाता खोले. उन्हें शेन वॉटसन की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने कैच ऑउट किया. फिर कुल 16 के स्कोर पर शिवनारायण चंद्रपॉल (दो रन) के रूप में टीम का दूसरा विकेट गिर गया. उन्हें भी शेन वॉटसन की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ही कैच ऑउट किया. तीसरा विकेट कालिस का गिरा. उन्होंने 11 रन बनाए. इसके बाद रॉस टेलर ने टीम को कुछ हद तक संभाला और कुल स्कोर 65 तक ले गए. लेकिन 44 के निजी स्कोर पर वे मुनाफ़ पटेल की गेंद का शिकार बन बैठे. उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (13 रन) भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. रॉस टेलर के बाद मुनाफ़ पटेल ने कोहली को ही अपना शिकार बनाया. 77 के कुल स्कोर पर पाँचवा विकेट गिरा तो 78 के स्कोर पर मार्क बाउचर के रूप में छठा विकेट भी बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने गँवा दिया. सुनील जोशी भी मात्र तीन रन बनाकर रन आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 90 रन था और लग रहा था कि 100 रन भी पूरे होंगे या नहीं. लेकिन अंत में प्रवीण कुमार ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने 30 गेंदों में 34 रन बनाए और टीम को 131 रन तक ले गए. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवरों में आठ विकेट पर 135 रन बना सकी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार25 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||