|
राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने डेकन चार्जर्स को तीन विकेट से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने आख़िरी ओवर में अपनी टीम के लिए जीत सुनिश्चित की. इस हार के साथ डेकन चार्जर्स की टीम अपने तीनों मैच हार चुकी है. जबकि राजस्थान रायल्स के लिए यह दूसरी जीत थी. वे भी एक मैच हार चुके हैं. डेकन चार्जर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा था और राजस्थान रॉयल्स ने यह लक्ष्य सात विकेट गँवाकर हासिल किया. पिछले दो मैचों में नाकाम रहे ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स इस मैच में आकर्षण का केंद्र रहे. साइमंड्स पूरे रंग में नज़र आए और शतक भी लगाया. साइमंड्स की धमाकेदार पारी की बदौलत डेकन चार्जर्स की टीम ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाज़ी भी टीम को नहीं बचा सकी. डेकन चार्जर्स के लिए निराशाजनक बात ये रही कि साइमंड्स के अलावा कोई और बल्लेबाज़ बहुत देर नहीं टिक पाया. उधर राजस्थान रॉयल्स की ओर से युसूफ़ पठान ने 28 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए एक मज़बूत बुनियाद रखी. वे मैन ऑफ़ द मैच भी रहे. स्मिथ ने 71 रनों और मोहम्मद कैफ़ ने 34 रनों की पारी खेली. एक समय था जब मैच डेकन चार्जर्स के हाथों में जाता दिख रहा था और राजस्थान रॉयल्स को आख़िरी ओवर में 17 रनों की ज़रुरत थी.
लेकिन साइमंड्स के आख़िरी ओवर में शेन वार्न ने खेल का रुख़ बदल दिया. पहली गेंद पर पंकज ने दो रन लिए, दूसरी पर एक रन भागकर उन्होंने स्ट्राइक वॉर्न को दी. इसके बाद वॉर्न ने पहले चौका जमाया और फिर चौथी और पाँचवीं गेंदों पर दो छक्के जड़कर टीम को शानदार जीत दिला दी. डेकन की पारी इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता था कि साइमंड्स के शतक के बाद रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. कप्तान वीवीएस लक्ष्मण 16 और एंड्रयू गिलक्रिस्ट 13 रन ही बना पाए. शाहिद अफ़रीदी सिर्फ़ 10 रन का स्कोर ही खड़ा कर सके. लेकिन आकर्षण का केंद्र रहे एंड्रयू साइमंड्स ने शानदार शतक लगाया. साइमंड्स ने सिर्फ़ 53 गेंद पर 117 रन बना डाले. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए. यूसुफ़ पठान और शेन वॉर्न ने दो-दो विकेट लिए. शेन वॉटसन को एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया डेल्ही डेयरडेविल्स नौ विकेट से जीते22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पाँच विकेट से जीते रॉयल चैलेंजर्स20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धोनी से परास्त हुए युवराज19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने राजस्थान को पीटा19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||