|
धोनी से परास्त हुए युवराज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के दूसरे मैच में धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने युवराज की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब को 33 रनों से हरा दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माइकल हसी के शानदार शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 240 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जबाव में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन ही बना पाई. पंजाब की टीम की ओर से जेम्स होप्स और कुमार संगकारा ने अच्छी पारी खेली. होप्स ने सर्वाधिक 71 रन बनाए जबकि संगकारा 54 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान युवराज सिंह 23 रन ही बना पाए.
इससे पहले मोहाली की पिच पर टॉस जीतकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पार्थिव पटेल और मैथ्यू हेडन की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए दोनों ने 26 रन ही जोड़े थे कि पार्थिव पटेल आउट हो गए. ब्रेट ली ने किंग्स इलेवन पंजाब को पहली सफलता दिलाई. पार्थिव पटेल ने 10 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और माइकल हसी ने मोर्चा संभाला. हेडन अभी रंग में आ ही रहे थे कि इरफ़ान पठान ने उन्हें बोल्ड कर दिया. हेडन ने भी सिर्फ़ 17 गेंद पर 26 रन का स्कोर खड़ा किया. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. शानदार पारी चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज़्यादा निराशा उस समय हुई जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन संयम और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए माइकल हसी डटे रहे.
सुरेश रैना ने आतिशी बल्लेबाज़ी की और हसी के साथ अहम साझेदारी भी की. फटाफट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ़ 13 गेंद पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बना डाले. दूसरे छोर से माइकल हसी ने शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखी. चौके-छक्कों की बरसात करते हुए उन्होंने सिर्फ़ 50 गेंद में ही अपना शतक पूरा कर लिया. वे आख़िर तक डटे रहे और 114 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने सिर्फ़ 54 गेंदों का सामना किया और सात चौके और 10 छक्के लगाए. एस ब्रदीनाथ ने भी अहम योगदान किया और 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे महंगे साबित हुए पीयूष चावला, जिनके एक ओवर में 19 रन बने. पठान ने दो विकेट लिए, जबकि ब्रेट ली, जेम्स होप्स और विल्किन मोटा को एक-एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट पर भारी पड़ी बॉलीवुड की चकाचौंध19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कोलकाता की टीम ने बंगलौर को रौंदा18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग का कार्यक्रम17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग में ग्लैमर17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया करिश्मा या क्रिकेट का कबाड़ा17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||