|
धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
धूम-धड़ाके के साथ बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है. बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जम कर नाच-गाना हुआ. आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने लीग की औपचारिक शुरुआत की. कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगलौर से रॉयल चैलेंजर्स की टीम के बीच जगमगाती दूधिया रोशनी में आईपीएल का पहला मुक़ाबला शुरु होते ही क्रिकेट के रंगारंग अध्याय की शुरुआत हो गई है. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया है. 'मालामाल' क्रिकेट के इस नए संस्करण में आमने-सामने हैं राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली बंगलौर चैलेंजर्स और सौरभ गांगुली की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम. शुरुआती मुक़ाबले के लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं. तीन घंटे के इस मैच में दर्शक न सिर्फ़ क्रिकेट की फटाफट शैली का लुत्फ़ लेंगे बल्कि वाशिंगटन से यहाँ पहुँची रेडस्किन्स टीम की चीयर लीडर्स के ठुमके भी उनका ध्यान खींचेंगे. एक ही टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी जब एक-दूसरे के सामने होंगे तो दर्शकों की वफ़ादारी शायद सिर्फ़ चौकों-छक्कों के साथ दिखाई देगी. किसमें कितना है दम दोनों ही टीमों में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं और मैच से पहले ये बताना मुश्किल है कि किसका पलड़ा भारी रहेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली को मैचों से पहले ही एक झटका लग चुका है.
वो शोएब अख़्तर को टीम की गेंदबाज़ी की धार बनाना चाहते थे लेकिन विवादों में घिरे रावलपिंडी एक्सप्रेस की ग़ैर-मौजूदगी में उन्हें उमर गुल और अजित अगरकर पर निर्भर रहना पड़ सकता है. वैसे टी-20 में सारा ध्यान बल्लेबाज़ों पर होता है और इस मामले में दादा की टीम क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुलम, डेविड हसी और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित है. ये किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं. गेल अपने एकमात्र टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 57 गेंदों पर 117 रन ठोक चुके हैं. मिस्बाह पर नज़रें राहुल की टीम के में ज़्यादा नामी गिरामी विस्फोटक बल्लेबाज़ भले ही न दिखें लेकिन उनकी क्षमताओं को कम करके नहीं आँका जा सकता.
इस टीम में हैं पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक़ और टी-20 में उनका पिछला रिकॉर्ड किसी भी गेंदबाज़ को परेशान करने के लिए काफी है. द्रविड़ ख़ुद भी मँजे हुए खिलाड़ी हैं लेकिन दादा की तरह खेल के इस संस्करण में उनका अनुभव कम है. बल्लेबाज़ी में रॉयल चैलेंजर्स के पास जैक कैलिस, शिवनारायण चंद्रपॉल, रॉस टेलर, अब्दुल रज्ज़ाक और मार्क बाउचर जैसे दिग्गज हैं जो वनडे में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. इसमें विराट कोहली, श्रीवत्स गोस्वामी जैसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी बदौलत जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने अपना परचम लहराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूरे तामझाम के साथ शुरू होगी आईपीएल17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब को आईपीएल की लाल झंडी03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया अक्षय का टशन दिल्ली के साथ31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||