BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2008 को 07:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ की टी-20 मैचों में अनुभव तंग है
धूम-धड़ाके के साथ बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है. बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जम कर नाच-गाना हुआ.

आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने लीग की औपचारिक शुरुआत की.

कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगलौर से रॉयल चैलेंजर्स की टीम के बीच जगमगाती दूधिया रोशनी में आईपीएल का पहला मुक़ाबला शुरु होते ही क्रिकेट के रंगारंग अध्याय की शुरुआत हो गई है.

बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया है.

'मालामाल' क्रिकेट के इस नए संस्करण में आमने-सामने हैं राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली बंगलौर चैलेंजर्स और सौरभ गांगुली की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम.

शुरुआती मुक़ाबले के लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं. तीन घंटे के इस मैच में दर्शक न सिर्फ़ क्रिकेट की फटाफट शैली का लुत्फ़ लेंगे बल्कि वाशिंगटन से यहाँ पहुँची रेडस्किन्स टीम की चीयर लीडर्स के ठुमके भी उनका ध्यान खींचेंगे.

एक ही टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी जब एक-दूसरे के सामने होंगे तो दर्शकों की वफ़ादारी शायद सिर्फ़ चौकों-छक्कों के साथ दिखाई देगी.

किसमें कितना है दम

दोनों ही टीमों में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं और मैच से पहले ये बताना मुश्किल है कि किसका पलड़ा भारी रहेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली को मैचों से पहले ही एक झटका लग चुका है.

शोएब के न होने की कमी गांगुली को खलेगी

वो शोएब अख़्तर को टीम की गेंदबाज़ी की धार बनाना चाहते थे लेकिन विवादों में घिरे रावलपिंडी एक्सप्रेस की ग़ैर-मौजूदगी में उन्हें उमर गुल और अजित अगरकर पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

वैसे टी-20 में सारा ध्यान बल्लेबाज़ों पर होता है और इस मामले में दादा की टीम क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुलम, डेविड हसी और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित है.

ये किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं. गेल अपने एकमात्र टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 57 गेंदों पर 117 रन ठोक चुके हैं.

मिस्बाह पर नज़रें

राहुल की टीम के में ज़्यादा नामी गिरामी विस्फोटक बल्लेबाज़ भले ही न दिखें लेकिन उनकी क्षमताओं को कम करके नहीं आँका जा सकता.

नैथन ब्रेकन अपनी ही टीम के साथी रिकी पोंटिंग के ख़िलाफ़ गेंद डालेंगे

इस टीम में हैं पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक़ और टी-20 में उनका पिछला रिकॉर्ड किसी भी गेंदबाज़ को परेशान करने के लिए काफी है.

द्रविड़ ख़ुद भी मँजे हुए खिलाड़ी हैं लेकिन दादा की तरह खेल के इस संस्करण में उनका अनुभव कम है. बल्लेबाज़ी में रॉयल चैलेंजर्स के पास जैक कैलिस, शिवनारायण चंद्रपॉल, रॉस टेलर, अब्दुल रज्ज़ाक और मार्क बाउचर जैसे दिग्गज हैं जो वनडे में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं.

बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. इसमें विराट कोहली, श्रीवत्स गोस्वामी जैसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी बदौलत जूनियर वर्ल्ड कप में भारत ने अपना परचम लहराया था.

सचिन और धोनीआईपीएल और काउंटी
आईपीएल के कारण इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट को लेकर भी ज़्यादा चिंता है.
महेंद्र सिंह धोनीआईपीएल के धनकुबेर
इंडियन प्रीमियर लीग के ऐसे खिलाड़ियों का लेखा-जोखा जिन पर धनवर्षा हुई है.
आईसीएलआईसीएल की देन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ भी कहे आईसीएल की देन है इंडियन प्रीमियर लीग.
भारतीय टीमनफ़ा या नुक़सान
आईपीएल से ट्वेन्टी 20 का तो फ़ायदा होगा लेकिन टेस्ट को नुक़सान पहुँच सकता है.
ऋतिक रोशनआईपीएल और ग्लैमर
आईपीएल में ग्लैमर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. कई सितारे टीमों से जुड़ रहे हैं.
दिल्ली लोगोआईपीएल का कार्यक्रम
बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम पर एक नज़र.
आईपीएलआईपीएल की टीमें
बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल टीमों का ब्यौरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
पूरे तामझाम के साथ शुरू होगी आईपीएल
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक
15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'
11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब को आईपीएल की लाल झंडी
03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
अक्षय का टशन दिल्ली के साथ
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>