|
आईपीएल के कारण काउंटी की मुश्किलें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट को इस बार भारत में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग से कड़ी टक्कर मिलेगी. इसकी एक प्रमुख वजह ये भी है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वेन्टी 20 की जगह 40 ओवर वाले लीग को ही प्रमुखता दी है. काउंटी क्रिकेट शुरू होने से पहले ही आईपीएल के प्रभाव को महसूस किया जाने लगा है. काउंटी में खेलने वाले कई बड़े नाम जैसे शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और एंड्रयू साइमंड्स इस बार नहीं दिखेंगे. इस बार इन खिलाड़ियों का जलवा दिखेगा आईपीएल में. डिमित्री मैस्करान्हैस को छोड़कर इंग्लैंड के बाक़ी क्रिकेटर आईपीएल के लिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रुख़ अपनाया है. बीबीसी से बातचीत में मैस्करान्हैस कहते हैं, "आईपीएल में जो बड़े नाम नहीं खेल रहे हैं वे सिर्फ़ इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं. जैसे पीटरसन और फ़्लिंटफ़. हमने देख लिया है कि हाल के वर्षों में ट्वेन्टी 20 क्रिकेट कितना बढ़ा है." ज़ोर मैस्करान्हैस ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि अब इंग्लैंड में भी ट्वेन्टी 20 क्रिकेट को ज़्यादा बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इसे पसंद करते हैं, दर्शक इसे पसंद करते हैं और इससे पैसा भी ज़्यादा बनाया जा सकता है. मैस्करान्हैस राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेलेंगे. लेकिन मैस्करान्हैस के साथी खिलाड़ी रवि बोपारा का कुछ और ही मानना है. बोपारा कहते हैं कि वे आईपीएल को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं और वे जो भी कर रहे हैं, उन्हें उसी बात में ख़ुशी है. एसेक्स के कोच और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच इस मामले को दूसरे रूप में देखते हैं. उनका कहना है कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि आईपीएल का मौजूदा स्वरूप आगे भी बना रहेगा. गूच के मुताबिक़ अगर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड भी आईपीएल की तर्ज पर कोई प्रतियोगिता शुरू करे, तो मामला कुछ और भी हो सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||