|
प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने अपने ऊपर लगी पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनहीनता के मामले में शोएब पर पाँच साल की पाबंदी लगाई है. पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील दायर करने के बाद शोएब ने उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय मिलेगा. पीसीबी के प्रवक्ता शफ़क़त नग़मी ने इसकी पुष्टि की है कि शोएब ने पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील दायर की. उन्होंने बताया कि पीसीबी की अपीलीय समिति सोमवार को इस मामले की सुनवाई पर कोई फ़ैसला करेगी. मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोएब के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर पाँच साल की पाबंदी लगाई थी. लेकिन पीसीबी के इस फ़ैसले के बाद शोएब ने पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ़ पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि नसीम अशरफ़ उन्हें निशाना बना रहे हैं. शोएब ने तो यहाँ तक आरोप लगा दिया कि पीसीबी प्रमुख खिलाड़ियों से पैसे लेते हैं. नोटिस शोएब के इस बयान के बाद पीसीबी ने उन पर 20 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है. शुक्रवार को शोएब ने कहा कि वे नसीम अशरफ़ का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी. इंडियन प्रीमियर लीग ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पाबंदी हटे बिना शोएब अख़्तर को लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. शोएब अख़्तर इंडियन प्रीमियर लीग में सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. 32 वर्षीय शोएब अख़्तर का करियर हमेशी ही विवादों से घिरा रहा है. वर्ष 2006 में तो उन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का भी आरोप लगा था. पिछले साल ट्वेन्टी-20 विश्व कप से पहले शोएब और उनके साथी मोहम्मद आसिफ़ के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद शोएब पर 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंध को चुनौती देंगे शोएब02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||