|
शोएब को आईपीएल की लाल झंडी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने कहा है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) शोएब अख़्तर पर से पाबंदी नहीं हटाता, तो शोएब आईपीएल में नहीं खेल पाएँगे. आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा, "आईपीएल ने शोएब पर लगाई गई पाबंदी को देखते हुए यह फ़ैसला किया है. अगर शोएब पर से पाबंदी हटा ली जाती है तो वे आईपीएल में खेल पाएँगे." पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ख़िलाफ़ सार्वजनिक रूप से बयानबाज़ी करने के कारण पीसीबी ने शोएब अख़्तर पर पाँच साल की पाबंदी लगाई है. आईपीएल की नीति निर्धारक परिषद के सदस्य आईएस बिंद्रा ने कहा कि अगर शोएब अख़्तर पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकते तो वे आईपीएल के लिए कैसे खेल सकते हैं. कार्रवाई उन्होंने कहा कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व्यवस्था का हिस्सा है, इससे अलग नहीं. बिंद्रा ने कहा, "अगर किसी खिलाड़ी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है तो ये काफ़ी अजीब होगा कि वही खिलाड़ी आईपीएल में खेले." शोएब अख़्तर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य हैं, जो हिंदी फ़िल्मों के स्टार अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की टीम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कहा है कि उन्हें आईपीएल की ओर से यह सूचना दी गई है कि शोएब अख़्तर पाबंदी हटने तक आईपीएल में नहीं खेलेंगे. वैसे शोएब अख़्तर ने कहा है कि वे पीसीबी के फ़ैसले के ख़िलाफ़ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे. 32 वर्षीय शोएब अख़्तर का करियर हमेशी ही विवादों से घिरा रहा है. वर्ष 2006 में तो उन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का भी आरोप लगा था. पिछले साल ट्वेन्टी-20 विश्व कप से पहले शोएब और उनके साथी मोहम्मद आसिफ़ के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद शोएब पर 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंध को चुनौती देंगे शोएब02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'भारत को भारत में हराना चाहता हूँ'31 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया 'शोएब अख़्तर बड़ा ख़तरा साबित होंगे'29 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब की पाकिस्तान टीम में वापसी27 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मारपीट के बाद शोएब वापस भेजे गए07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||