|
अक्षय का टशन दिल्ली के साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की कोलकाता टीम में शाहरुख़ ख़ान और मोहाली टीम में प्रीति ज़िंटा के ग्लैमर को टक्कर देने के लिए दिल्ली की टीम ने अक्षय कुमार का सहारा लिया है. अक्षय ‘डेल्ही डेयरडेविल्स’ नाम वाली दिल्ली की टीम के ब्रांड अंबेसडर होंगे. इस मौक़े पर दिल्ली के साथ अपने जुड़ाव का ज़िक्र करते हुए अक्षय ने बीबीसी से कहा कि उन्होंने चाँदनी चौक में और लाल क़िले पर क्रिकेट खेली है और वह अगर फ़िल्म स्टार नहीं होते तो कोई खिलाड़ी ही होते. इस टीम से जुड़ते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मुझे क्रिकेट में हमेशा से ही दिलचस्पी रही है और मैं तो बचपन में लाल क़िले के पास जाकर क्रिकेट खेला करता था. मैंने रन बनाने से लेकर फ़ील्डिंग करना और स्टंपिंग करना जैसा सब किया है.” उन्होंने कहा, “दिल्ली वालों के लिए कहा जाता है कि दिल्ली दिलवालों का शहर है तो चलिए चलकर बड़े स्कोर खड़े करते हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के लिए भाग्यशाली साबित होऊँगा.” उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि उनका 'टशन' दिल्ली के काम आएगा. कप्तान हैं वीरेंद्र सहवाग दिल्ली की इस टीम की कप्तानी, पिछले सप्ताह चेन्नई में दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध तिहरा शतक जमाने वाले दिल्ली के वीरेंदर सहवाग के पास है. सहवाग ने इस मौक़े पर कहा, “टेस्ट क्रिकेट और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी बिल्कुल ही अलग तरह के क्रिकेट हैं. मैं इस समय अच्छे फ़ॉर्म हूँ और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में अपना फ़ॉर्म बरक़रार भी रखूँगा.” पाकिस्तानी टीम के कप्तान शोएब मलिक इस लीग में दिल्ली की टीम का ही हिस्सा होंगे और इस मौक़े पर शोएब का कहना था, “ये एक बहुत ही अच्छा मौक़ा है जिसमें अलग-अलग देश के खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे. इसका श्रेय निश्चित ही भारत को जाता है. हम जैसे पाकिस्तान के लिए खेलते हैं वैसे ही दिल्ली के लिए खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि दिल्ली की टीम को ऊपर लेकर जाएँ.” दिल्ली की टीम का इस लीग के तहत पहला मैच 19 अप्रैल को जयपुर की टीम के विरुद्ध फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल में बात नहीं बनी तो....30 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'क्रिकेटरों की नीलामी नहीं होनी चाहिए'23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है'10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया श्रेय पूरी टीम को जाता है: द्रविड़06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'किसी और से जुड़े तो नहीं मिलेंगे फ़ायदे'08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||