|
'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि भारतीय प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों पर लगी बोली से युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मिल रहे पैसे से ज़्यादा अहम क्रिकेट का खेल है. हाल ही में आईपीएल के लिए कई बड़े खिलाड़ियों के लिए विभिन्न टीमों ने बड़ी रक़म अदा की थी. धोनी का मानना है कि आईपीएल में खेलने से प्रदर्शन पर ख़राब असर पड़ने के बजाय ख़िलाड़ियों के खेल में निखार आएगा. उनका कहना था, "खिलाड़ी इतने परिपक्व हैं कि वो ये बात समझते हैं कि वो जो कुछ भी पैसे या नाम कमा रहे हैं, वो क्रिकेट की वजह से ही है. मेरे ख़्याल में हर खिलाड़ी ये जानता है." पैसा नहीं खेल अहम भारतीय कप्तान ने तर्क दिया, "आपके पास भले ही 100 करोड़ रुपए हों तब भी आप मशहूर नहीं हो सकते. लेकिन अगर क्रिकेट खिलाड़ी हैं, तो आपको पैसा, नाम, सब कुछ मिलेगा." धोनी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि खेल पर ध्यान केंद्रित रखना बेहद ज़रूरी है. धोनी का कहना था, "सौ फ़ीसदी ध्यान क्रिकेट पर होना ज़रूरी है, सभी नए खिलाड़ी- चाहे वो अंडर-10 टीम से हों या घरेलू मैच खेल रहे हों, वे समझते हैं कि पैसा नहीं क्रिकेट उन्हें लोकप्रिय बनाता है." धोनी आईपीएल की चेन्नई टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल 18 से शुरु होने वाली आईपीएल को लेकर वे काफ़ी उत्सुक हैं. आईपीएल की अपनी टीम के बारे में धोनी ने कहा कि टीम तो अच्छी है लेकिन खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं ये देखना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल उद्योगपतियों का जुआ: ठाकरे22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल से जुड़ने के ख़िलाफ़ चेतावनी08 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सबसे अधिक बोली लगी धोनी की20 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||