|
आईसीएल से जुड़ने के ख़िलाफ़ चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि अगर वे इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ते हैं तो उन्हें काउंटी क्रिकेट से तौबा करना होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ये चेतावनी कुछ खिलाड़ियों के आईसीएल से जुड़ने के फ़ैसले के बाद आई है. क्रिस रीड, विक्रम सोलंकी, डेरेन मैडी और पॉल निक्सन आईसीएल के पहले सीज़न के लिए करार कर चुके हैं. लेकिन ईसीबी ने स्पष्ट किया है कि आईसीएल के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को एक साल के लिए काउंटी क्रिकेट का अनुबंध नहीं मिलेगा. ईसीबी ने अपने बयान में कहा है, "कोई भी खिलाड़ी जो किसी ग़ैर आधिकारिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं वे काउंटी के लिए अनुबंधित होने के योग्य नहीं होंगे." हालाँकि इस साल इस तरह के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को राहत देते हुए कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है. ये नियम अगले साल से लागू होंगे. ईसीबी ने खुल कर आईसीएल का नाम नहीं लिया है लेकिन ये स्पष्ट है कि अनाधिकारिक टूर्नामेंट से मतलब आईसीएल से ही है. आईसीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता प्राप्त नहीं है. लंकाशायर के कप्तान स्टुअर्ट लॉ समेत अभी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अनुबंध काउंटी के साथ-साथ आसीएल से है. | इससे जुड़ी ख़बरें सबसे अधिक बोली लगी धोनी की20 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'आईसीएल-आईपीएल में हो मुक़ाबला'15 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आईसीएल को मान्यता दे बीसीसीआई'26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे यूसुफ़28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||