|
'आईसीएल को मान्यता दे बीसीसीआई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भारत में अगले हफ्ते से शुरू हो रही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को मान्यता देने की माँग की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एस्सेल ग्रुप की आईसीएल को मान्यता देने से इनकार कर दिया है और इससे जुड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. आईसीएल में खेलने की हामी भर चुके लारा ने कहा कि बीसीसीआई के रुख़ से वे काफ़ी निराश हैं. उम्मीद उन्होंने कहा, "आईसीएल शुरू करने के पीछे मंशा अच्छी है और मैं उम्मीद करता हूँ कि लोग समझेंगे कि इस लीग की क्या अहमियत है और वे इसे स्वीकार करेंगे." टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले लारा लीग में शामिल 30 विदेशी खिलाड़ियों में से हैं. अन्य प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के क्रिस रीड, पॉल निक्सन, डेरेन मैडी, विक्रम सोलंकी, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ शामिल हैं. भारत को 1983 में विश्व कप दिला चुके पूर्व कप्तान कपिल देव आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख हैं. बीसीसीआई ने लीग के गठन पर नाराजगी जताई है और इसके जवाब में अगले साल अप्रैल से अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू करने की घोषणा की है. इस लीग में शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे धुरंधर शिरकत करेंगे. लेकिन विवाद के बावजूद लारा आईसीएल में खेलने को लेकर बेताब हैं. 30 नवंबर से चंडीगढ़ में शुरू होने जा रही इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के बारे में लारा ने कहा, "मैं लीग में खेलने के लिए बेताब हूँ. मैं उन युवा भारतीयों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूँ, जिन्हें मेरे और दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका नहीं मिला." लारा ने कहा, "आम तौर पर मैं क्रिकेट टेलीविजन पर नहीं देखता, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ट्वंटी-20 विश्व कप फ़ाइनल के दौरान मैं टेलीविजन से चिपका हुआ था." उन्होंने कहा, "'ट्वेंटी-20 बहुत रोमांचक खेल है. इससे प्रशासकों को क्रिकेट को वहाँ ले जाने का मौका मिला है, जहाँ यह इतना लोकप्रिय नहीं है." | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीएल का ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट नवंबर में24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पोलक और शोएब आईपीएल में शामिल16 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली-जयवर्धने आईपीएल से जुड़े01 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल-बीसीसीआई विवाद अब कोर्ट में24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'स्टार खिलाड़ी' आईसीएल में चमकेंगे20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल से नहीं जुड़ेंगे शोएब-अफ़रीदी 04 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया लारा क्रिकेट से संन्यास ख़त्म करेंगे24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||