BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मार्च, 2008 को 09:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रेय पूरी टीम को जाता है: द्रविड़

राहुल द्रविड़ के साथ बीबीसी हिंदी के भारत संपादक संजीव श्रीवास्तव
द्रविड़ ने कहा जीवन का पहला और आख़िरी प्यार उनकी पत्नी ही हैं
ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर लौट रही भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टीम ने बहुत ही मुश्किल काम पूरा किया, जिसका पूरा श्रेय टीम और उससे जुड़े लोगों को जाता है.

बीबीसी हिंदी के पुरस्कृत लोकप्रिय कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' में बीबीसी हिंदी के भारत संपादक संजीव श्रीवास्तव के साथ बातचीत में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कहा, "इतने लंबे दौरे में अंत तक अच्छा प्रदर्शन करते रहना काफ़ी चुनौती भरा काम था और टीम ने इस दौरान बहुत ही ज़बरदस्त क्रिकेट खेला."

बीबीसी हिंदी सेवा के विशेष कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' में बीबीसी आपको जाने-माने लोगों की ज़िंदगी के अनछुए पहलुओं से अवगत कराता है.

अब 'एक मुलाक़ात' कार्यक्रम को नई श्रृंखला के तहत अलग अंदाज़ में पेश किया जाएगा. पहली बार कुछ आमंत्रित लोगों की मौजूदगी में 'एक मुलाक़ात' सवाल-जवाब और बातचीत के प्रारूप में सुनाई देगा.

 हर ख़बर के पीछे कोई न कोई कहानी छिपी होती है. हम 'एक मुलाक़ात' के ज़रिए ख़बर बनाने वाली जानी-मानी हस्तियों के असल व्यक्तित्व को श्रोताओं के सामने लाने की कोशिश करते हैं, उनका कम सार्वजनिक चेहरा श्रोताओं को दिखाने की कोशिश करते हैं
बीबीसी हिंदी के भारत संपादक, संजीव श्रीवास्तव

इस मौक़े पर भारत संपादक का कहना था, "हर ख़बर के पीछे कोई न कोई कहानी छिपी होती है. हम 'एक मुलाक़ात' के ज़रिए ख़बर बनाने वाली जानी-मानी हस्तियों के असल व्यक्तित्व को श्रोताओं के सामने लाने की कोशिश करते हैं, उनका कम सार्वजनिक चेहरा श्रोताओं को दिखाने की कोशिश करते हैं."

राहुल द्रविड़ ने मैदान के बाहर भी सवालों के बाउंसरों का बख़ूबी सामना किया है.

'काजोल हैं पसंदीदा अभिनेत्री'

बातचीत में द्रविड़ ने ये भी माना कि जब वो क्रिकेट खेल नहीं रहे होते हैं तो उतनी नज़दीकी से उस पर नज़र नहीं रखते और परिवार के साथ समय ज़्यादा बिताते हैं.

द्रविड़ ने बताया कि उसकी टीम के सदस्यों से जीत के बाद बात तो नहीं हुई मगर कुछ लोगों को उन्होंने मोबाइल पर एसएमएस के ज़रिए बधाई ज़रूर दी.

 यूँ तो मैने मुरलीधरन, शोएब अख़्तर, ब्रैट ली और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों का सामना किया है मगर जिस गेंदबाज़ ने वास्तव में कड़ा इम्तिहान लिया वो हैं ग्लेन मैक्ग्रा
राहुल द्रविड़

आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन का अभिनय पसंद करने वाले राहुल द्रविड़ ने पसंदीदा अभिनेत्री का नाम पूछने पर काजोल का नाम लिया और उनका कहना था कि उनके जीवन का पहला और आख़िरी प्यार उनकी पत्नी ही हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रूप में आ रहे ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट के नए अवतार के बारे में द्रविड़ का कहना था कि वह उसे लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और ये देखने के उत्सुक हैं कि लोग इस तरह के क्रिकेट को किस तरह लेते हैं.

'ग्लेन मैक्ग्रा ने लिया इम्तेहान'

उन्होंने कहा कि अब तक तो भारत की टीम का समर्थन किया जाता था मगर लोग अब शहरों का समर्थन करेंगे जो कि एक नई बात होगी. साथ ही द्रविड़ ने कहा, "अब तक जो लोग आपकी विरोधी टीम में होते थे उनमें से कई अब आपके साथ आपके ड्रेसिंग रूम में होंगे जो कि एक नया अनुभव होगा."

राहुल द्रविड़ बीबीसी हिंदी के श्रोताओं के साथ
टीम ने इस दौरान बहुत ही ज़बरदस्त क्रिकेट खेला: राहुल द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच खेलकर 9000 रन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया, "यूँ तो मैने मुरलीधरन, शोएब अख़्तर, ब्रैट ली और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों का सामना किया है मगर जिस गेंदबाज़ ने वास्तव में कड़ा इम्तिहान लिया वो हैं ग्लेन मैक्ग्रा."

द्रविड़ के अनुसार जब मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज़ के विरुद्ध एक अच्छा स्कोर बना पाते तो उन्हें लगता था कि अच्छा क्रिकेट खेला.

सुनील गावस्कर, गुन्डप्पा विश्वनाथ और कपिल देव को अपनी प्रेरणा बताते हुए राहुल ने कहा कि मौजूदा क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर के अलावा वह स्टीव वॉ और ब्रायन लारा को काफ़ी पसन्द करते हैं.

जीवन के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जवाब देते हुए ‘द वॉल’ कहे जाने वाले द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी कोई ख़ास छवि पेश करने की कोशिश नहीं की और वो हमेशा वैसा ही बर्ताव करते हैं जैसे वो वास्तव में हैं.

 अब तक जो लोग आपकी विरोधी टीम में होते थे उनमें से कई अब आपके साथ आपके ड्रेसिंग रूम में होंगे जो कि एक नया अनुभव होगा
राहुल द्रविड़

अपनी पसंद के बारे में उन्होंने बताया कि शोले फ़िल्म हमेशा से उन्हें पसंद रही है और चूँकि वो ज़्यादातर समय घर से बाहर बिताते रहे हैं इसलिए घर का खाना उन्हें काफ़ी पसन्द है.

इस कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों में से भी कुछ को द्रविड़ से सीधा सवाल करने का मौक़ा मिला और उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में ओम शान्ति ओम फ़िल्म का गाना ‘आँखों में तेरी अजब सी, अजब सी अदाएँ हैं...’ काफ़ी गाया जाता है.

('एक मुलाक़ात' बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के अलावा, बीबीसी हिंदी – मीडियम वेव 212 मीटर बैंड पर और शॉर्टवेव 19, 25, 41 और 49 मीटर बैंड पर - भारतीय समयानुसार हर रविवार रात आठ बजे प्रसारित होता है. दिल्ली और मुंबई में श्रोता इसे रेडियो-वन एफ़एम 94.3 पर भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर 12 बजे भी सुन सकते हैं.)

चक दे इंडिया की लड़कियाँएक मुलाक़ात
कोमल चौटाला, विद्या शर्मा, बिंदिया और प्रीति सबरवाल से एक मुलाक़ात. याद आया?
सुब्रत रॉयसुब्रत रॉय से मुलाक़ात
सहारा समूह के प्रमुख 'सहारा श्री' सुब्रत रॉय के साथ एक मुलाक़ात.
सोनू निगममुलाक़ात सोनू निगम से
मशहूर पार्श्व गायक और अभिनेता सोनू निगम के साथ एक मुलाक़ात.
अमर सिंहअमर सिंह से मुलाक़ात
इस बार समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह के साथ एक विशेष मुलाक़ात
अदनान समीमुलाक़ात अदनान से
इस बार एक मुलाक़ात म्यूज़िक हैवीवेट गायक अदनान समी के साथ.
अभिनेत्री विद्या बालनमुलाक़ात विद्या बालन से
इस बार एक ख़ास मुलाक़ात नई पीढ़ी की अभिनेत्री विद्या बालन के साथ.
इससे जुड़ी ख़बरें
'चक दे...' गर्ल्स के साथ 'एक मुलाक़ात'
02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात: अमजद अली ख़ान के साथ
17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात- इरफ़ान पठान के साथ
16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: वसुंधरा राजे के साथ
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
एक मुलाकात - शरद पवार के साथ
10 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
एक मुलाक़ात: अमर सिंह के साथ
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: लालू प्रसाद के साथ
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
एक मुलाक़ात: बाबा रामदेव के साथ
06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>