|
इंडियन प्रीमियर लीग में ग्लैमर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना समर्थन बढ़ाने के लिए हिंदी फ़िल्मों के चर्चित नायक ऋतिक रोशन को अपना ब्रैंड एम्बैसडर नियुक्त किया है. इंडियन प्रीमियर लीग इस महीने की 18 तारीख़ से शुरू हो रही है. रिलायंस इंड्रस्ट्रीज़ की सहायक कंपनी इंडियाविन स्पोर्ट्स के निदेशक आर बालाचंद्रन ने पत्रकारों को बताया कि ऋतिक टीम भावना के प्रतीक हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने ही ख़रीदा है. ऋतिक रोशन ने टीम के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक प्रोमोशनल वीडियो भी किया है. इस वीडियो में ऋतिक को एक हिंदी गाने पर थिरकते हुए दिखाया गया है. गाने के बोल हैं- दुनिया हिला देंगे हम. इंडियन प्रीमियर लीग की लगभग सभी टीमें कई फ़िल्म स्टारों को अपनी टीम के साथ जोड़ रही हैं. सितारे मालिक शाहरुख़ ख़ान तो कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक ही हैं, जबकि प्रीति ज़िंटा ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को ख़रीदा है. लेकिन जिस टीम को सीधे फ़िल्म स्टार्स ने नहीं ख़रीदा है, वो टीमें प्रोमोशन के लिए फ़िल्म कलाकारों को ला रही हैं. दिल्ली की टीम डेयर डेविल्स ने अक्षय कुमार को अपने पाले में लिया है, तो दक्षिण के कई कलाकार भी कई टीमों के साथ जुड़े हुए हैं. चेन्नई सुपर स्टार्स की टीम के लिए ब्रैंड एम्बैसडर बने हैं, दक्षिण के दो चर्चित कलाकार विजय और नयनतारा. विजय दक्षिण के शाहरुख़ ख़ान माने जाते हैं. बंगलौर रॉयल चैलेन्जर्स के प्रोमोशनल वीडियो में कटरीना कैफ़ और दीपिका पादुकोण दिखी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||