|
बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खेल जगत की इस हफ़्ते की ख़बरें एक नए और तरोताज़ा अंदाज़ में लेकर बीबीसी हिंदी एफ़ एम का कार्यक्रम बीबीसी फ़न एंड गेम्स. कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता दीपक और दीप्ति के साथ इस कड़ी में सुनिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ को. शाहरुख़ इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं. इस कार्यक्रम में शाहरुख़ बता रहे हैं कि वह अपनी टीम की हौसलाअफ़्ज़ाई के लिए हर मैच के दौरान मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम में बॉलीवुड की हिट मशीन अक्षय कुमार भी हैं, जो अब बन गए हैं आईपीएल की डेल्ही डेयरडेविल्स टीम के ब्रैंड अंबेसडर. अक्षय बता रहे हैं कि वो बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने रहे हैं. वो अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली के लाल क़िले के पीछे उन्होंने ख़ूब क्रिकेट खेली है। और हैं शोएब अख़्तर, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के बारे में बता रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी को भी आप इस कार्यक्रम सुन सकते हैं. धोनी बता रहे हैं कि उनका मक़सद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रॉफी जीतना है. धोनी इस टीम के कप्तान हैं इस कार्यक्रम में आप प्रीति ज़िंटा को भी सुन सकते हैं. प्रीति आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मालिकों में से एक हैं. प्रीति बता रहीं हैं कि उनके पास एक बेहतरीन टीम है और उन्हें टीम से अच्छे प्रदर्शन की आशा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी टेक वन: फ़िल्मी गपशप02 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना अक्षय कुमार आइपीएल की दिल्ली टीम के साथ01 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना राहुल द्रविड़ के साथ एक मुलाक़ात18 मार्च, 2008 | पहला पन्ना राहुल द्रविड़ को लड़कियाँ भैया कहती हैं06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया श्रेय पूरी टीम को जाता है: द्रविड़06 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें29 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||