|
क्रिकेट पर भारी पड़ी बॉलीवुड की चकाचौंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड सितारों की चमकदमक के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के शुरुआती मुक़ाबले में क्रिकेट कहीं दब कर रह गया. हालाँकि पहला मैच किंग ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा. बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम की दूधिया रोशनी में अरबों रुपए के 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ तो दर्शकों के सामने मैदान पर दो पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ तो थे ही, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे तो स्टेडियम में उनके बीच मौजूद थे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को 140 रन से हरा दिया. कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 222 रन बनाए. जवाब में बंगलौर की टीम 82 रन पर ढेर हो गई. किंग ख़ान का जलवा पहले बल्लेबाज़ी कर रही अपनी टीम के उत्साहवर्धन में हर अच्छे शॉट का नाच कर जश्न मना रहे शाहरुख़ ख़ान को अपने कैमरायुक्त मोबाइल फ़ोन में क़ैद करने की दर्शकों में होड़ लगी रही. मैच के बाद जब एक टेलीविज़न रिपोर्टर ने स्थानीय दर्शकों से पूछा कि उद्घाटन मैच का हीरो कौन रहा तो उन सभी ने चिल्लाकर कहा 'शाहरुख़ ख़ान'. न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम ने भी शाहरुख़ को नाचने-कूदने का भरपूर मौका दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ 158 रन बनाए और अपने दम पर किंग ख़ान की टीम का स्कोर 222 तक पहुँचा दिया. लगभग 55,000 दर्शक क्षमता का स्टेडियम खचाखच भरा था और स्टेडियम दूधिया रोशनी में नहा रहा था. रोमांचक मुक़ाबले की उम्मीद लेकर स्टेडियम तक खिंचे चले आए दर्शकों को निराशा हाथ लगी जब शराब कंपनियों के मालिक विजय माल्या की टीम ने बग़ैर संघर्ष किए ही अपनी हार स्वीकार कर ली. मुक़ाबला बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. लेकिन शुरू से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और विशाल स्कोर खड़ा किया. इस विशाल स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ब्रैंडन मैकुलम ने. मैकुलम ने कप्तान सौरभ गांगुली के साथ पारी की शुरुआत की और धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने सिर्फ़ 53 गेंद पर शतक लगाया और आख़िरकार 73 गेंद पर 158 रन बनाकर नाबाद रहे. मैकुलम ने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली ज़्यादा नहीं चले और सिर्फ़ 10 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग भी कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन उन्होंने गांगुली से दोगुना यानी 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड हसी 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ पाँच रन बनाकर नाबाद रहे. धूम-धड़ाका इससे पहले धूम-धड़ाके के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई. उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आला अधिकारियों ने भी शिरकत की.
दर्शकों से खचाखच भरे हुए स्टेडियम में ख़ूब आतिशबाज़ियाँ हुईं, नाच-गाना हुआ और लोगों को बॉलीवुड के कई सितारे भी मौजूद थे. इस मौक़े पर आईपीएल में हिस्सा ले रही आठों टीमों के कप्तान भी मौजूद थे. बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन कहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी दर्शक इसी उत्साह से मैच देखने आएँगे. उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूँ कि क्रिकेट प्रेमी सभी लोग बीसीसीआई की इस नई पहल का स्वागत करेंगे." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रे माली ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की. रे माली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को नया स्तर दिया है. बाद में आईपीएल के अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी ने प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूरे तामझाम के साथ शुरू होगी आईपीएल17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||