BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2008 को 16:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलकाता की टीम ने बंगलौर को रौंदा
कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स
कोलकाता की टीम ने बंगलौर को 140 रन से हरा दिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को 140 रन से हरा दिया है.

कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 222 रन बनाए.

जवाब में बंगलौर की टीम 82 रन पर ढेर हो गई.

बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. लेकिन शुरू से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और विशाल स्कोर खड़ा किया.

इस विशाल स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ब्रैंडन मैकुलम ने. मैकुलम ने कप्तान सौरभ गांगुली के साथ पारी की शुरुआत की और धमाकेदार बल्लेबाज़ी की.

उन्होंने सिर्फ़ 53 गेंद पर शतक लगाया और आख़िरकार 73 गेंद पर 158 रन बनाकर नाबाद रहे. मैकुलम ने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए.

लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली ज़्यादा नहीं चले और सिर्फ़ 10 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग भी कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन उन्होंने गांगुली से दोगुना यानी 20 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड हसी 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ पाँच रन बनाकर नाबाद रहे.

धूम-धड़ाका

इससे पहले धूम-धड़ाके के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई. उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आला अधिकारियों ने भी शिरकत की.

उत्साह बढ़ाने के लिए डांसर भी मौजूद होंगी

दर्शकों से खचाखच भरे हुए स्टेडियम में ख़ूब आतिशबाज़ियाँ हुईं, नाच-गाना हुआ और लोगों को बॉलीवुड के कई सितारे भी मौजूद थे. इस मौक़े पर आईपीएल में हिस्सा ले रही आठों टीमों के कप्तान भी मौजूद थे.

बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन कहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी दर्शक इसी उत्साह से मैच देखने आएँगे.

उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूँ कि क्रिकेट प्रेमी सभी लोग बीसीसीआई की इस नई पहल का स्वागत करेंगे." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रे माली ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की.

रे माली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को नया स्तर दिया है. बाद में आईपीएल के अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी ने प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की.

महेंद्र सिंह धोनीआईपीएल के धनकुबेर
इंडियन प्रीमियर लीग के ऐसे खिलाड़ियों का लेखा-जोखा जिन पर धनवर्षा हुई है.
आईसीएलआईसीएल की देन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ भी कहे आईसीएल की देन है इंडियन प्रीमियर लीग.
भारतीय टीमनफ़ा या नुक़सान
आईपीएल से ट्वेन्टी 20 का तो फ़ायदा होगा लेकिन टेस्ट को नुक़सान पहुँच सकता है.
दिल्ली लोगोआईपीएल का कार्यक्रम
बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम पर एक नज़र.
आईपीएलआईपीएल की टीमें
बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल टीमों का ब्यौरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
पूरे तामझाम के साथ शुरू होगी आईपीएल
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक
15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'
11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील
04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>