|
कोलकाता की टीम ने बंगलौर को रौंदा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को 140 रन से हरा दिया है. कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 222 रन बनाए. जवाब में बंगलौर की टीम 82 रन पर ढेर हो गई. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. लेकिन शुरू से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की और विशाल स्कोर खड़ा किया. इस विशाल स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ब्रैंडन मैकुलम ने. मैकुलम ने कप्तान सौरभ गांगुली के साथ पारी की शुरुआत की और धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने सिर्फ़ 53 गेंद पर शतक लगाया और आख़िरकार 73 गेंद पर 158 रन बनाकर नाबाद रहे. मैकुलम ने अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली ज़्यादा नहीं चले और सिर्फ़ 10 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग भी कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन उन्होंने गांगुली से दोगुना यानी 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड हसी 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ पाँच रन बनाकर नाबाद रहे. धूम-धड़ाका इससे पहले धूम-धड़ाके के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई. उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आला अधिकारियों ने भी शिरकत की.
दर्शकों से खचाखच भरे हुए स्टेडियम में ख़ूब आतिशबाज़ियाँ हुईं, नाच-गाना हुआ और लोगों को बॉलीवुड के कई सितारे भी मौजूद थे. इस मौक़े पर आईपीएल में हिस्सा ले रही आठों टीमों के कप्तान भी मौजूद थे. बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन कहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी दर्शक इसी उत्साह से मैच देखने आएँगे. उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूँ कि क्रिकेट प्रेमी सभी लोग बीसीसीआई की इस नई पहल का स्वागत करेंगे." अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रे माली ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की. रे माली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को नया स्तर दिया है. बाद में आईपीएल के अध्यक्ष और बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी ने प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की. |
इससे जुड़ी ख़बरें पूरे तामझाम के साथ शुरू होगी आईपीएल17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||