|
चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल प्रतियोगिता में एक रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह रनों से हरा दिया है. ये मैच चेन्नई में हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 202 रन बना पाई और छह रन से चूक गई. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैथ्यू हेडन ने शानदार 81 रन जड़े और गेंदबाज़ी में जोगिंदर शर्मा ने फिर अपना कमाल दिखाया. टॉस हरभजन सिंह की कप्तानी में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला किया है. घायल होने के कारण एक बार सचिन मैच में नहीं खेल पाए. पार्थिव पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की तेज़ शुरुआत की और आते ही चौके जड़े. लेकिन 14 रन बनाकर वे आशिष नेहरा की गेंद का शिकार बन गए. दूसरा विकेट माइकल हसी के रूप में गिरा. उन्होंने केवल पांच रन बनाए. लेकिन मैथ्यू हेडन लगातार क्रीज़ पर जमे रहे. उनके साथ पारी को संभाला सुरैश रैना ने. उन्होंने 37 गेंदों में 53 रन बनाए और मुसाविर खोटे की गेंद पर आउट हुए. चौथा विकेट मैथ्यू हेडन का गिरा. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचा दिया था. वे 46 गेंदों में 81 रन बनाकर रन आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के जड़े. अंत में कप्तान धोनी ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 30 बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत ही ख़राब रही. शुरु में उसे झटका लगा. सलामी बल्लेबाज़ लयूक रॉंची मात्र दो रन पर आउट हो गए हैं. उनके पीछे-पीछे जयसूर्या ने भी अपना विकेट गँवा दिया. जयसूर्या मनप्रीत गोनी की गेंद पर 20 रन बनाकर जोगिंदर शर्मा के हाथों कैच आउट हुए. रॉबिन उथप्पा ने आकर स्थिति को कुछ हद तक संभाला लेकिन जोंगिंदर शर्मा की गेंद पर 43 रन बनाकर वे भी आउट हो गए. शॉन पोलोक के रूप में मुंबई इंडियंस ने चौथा विकेट गँवा दिया. उन्होंने 17 रन बनाए. जोगिंदर शर्मा की अच्छी फ़ॉर्म जारी रखी और उन्होंने ब्रावो (24 रन) के रूप में मुंबई इंडियंस का पाँचवा विकेट लिया. अंत में मैच रोमांचक स्थिति में आ गया था. 11 गेंदों में मुंबई इंडियंस को 26 रन चाहिए थे. हरभजन सिंह और एम नायर ने मिलकर आख़िर में अच्छी साझेदारी की और मैच को बचाने की कोशिश की. हरभजन ने 14 गेंदों में 28 रन बनाए पर मुरलीधरन का शिकार हो गए. अंत में चार गेंदों में नौ रन बनाने थे. 20-20 के फ़ाइनल की तरह धोनी ने अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी का ज़िम्मा जोगिंदर सिंह को दिया और उन्होंने निराश नहीं किया. मुंबई इंडियंस की टीम छह रन से लक्ष्य तक पहुँचने में चूक गई. 20 ओवरों में मुंबई इंडियंस की टीम सात विकेट पर 202 रन बना सकी. नायर ने नाबाद 45 रन बनाए. नहीं खेले सचिन मुंबई टीम ने दो बदलाव किए थे. वेस्टइंडीज़ के ब्रावो को डॉमोनिक थॉर्नली की जगह लाया गया. जबकि पीनल शाह की जगह विक्रांत येलीगाती खेल रहे हैं. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैथ्यू हेडन और मुंबई इंडियंस की ओर से हरभजन सिंह एक बार फिर आमने सामने हुए. ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफ़ी नोंकझोंक हुई थी. मुंबई इंडियंस को अपना पिछला मैच सचिन तेंदुलकर के बिना ही खेलना पड़ा था और वो मैच हार गई थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में जहाँ पंजाब किंग्स इलेवन को हराया था वहीं मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के हाथों पराजय का मुँह देखना पड़ा था. दोनों टीमों का आईपीएल में ये दूसरा मैच था. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेल्ही डेयरडेविल्स नौ विकेट से जीते22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पाँच विकेट से जीते रॉयल चैलेंजर्स20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धोनी से परास्त हुए युवराज19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने राजस्थान को पीटा19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||