|
दिल्ली की टीम ने राजस्थान को पीटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के तीसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को एक आसान मैच में नौ विकेट से मात दे दी. दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 129 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम ने ये लक्ष्य सोलहवें ओवर में मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ़ से गौतम गंभीर ने आतिशी बल्लेबाज़ी की औऱ 58 रन जोड़े, जबकि शिखर धवन ने 52 रन बनाए. गंभीर ने अपना शानदार अर्धशतक 46 बालों में पूरा किया और सात चौके औऱ एक छक्के लगाया. 112 रन के लिए दूसरे विकेट की इस साझेदारी ने राजस्थान की टीम की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया. दिल्ली की तरफ़ से सिर्फ विरेंद्र सहवाग का विकेट गिरा. वे पिच पर थोड़ी ही देर टिक पाए औऱ चार बॉलों पर 12 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न इस मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने दो ओवरों में सोलह रन दिए. शानदार खेल इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय किया. लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शानदार क्षेत्ररक्षण और बॉलिंग की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को मात्र 129 रन पर रोक दिया.
दिल्ली की तरफ़ से आस्ट्रेलियाई बॉलर ग्लेन मैक्ग्राथ ने सबसे पहले तरुवर कोहली को सात रन पर पैविलियन भेजा. उस वक्त राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 रन था. उसके बाद राजस्थान की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. युसुफ़ पठान ने 10 रन बनाए, शेन वाटसन ने 21 रन जोड़े और डेरेन लेहमन ने सिर्फ़ 1 रन बनाया. एक समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर ग्यारहवें ओवर में पाँच विकेट पर 57 रन था. लेकिन दिनेश सालुंके ने दिल्ली के बॉलरों का दिलेरी से मुकाबला किया औऱ 29 रन जोड़े. इसी दिलेरी का ही नतीजा था कि राजस्थान की टीम 129 रन तक पहुँच पाई. ग़ौरतलब है कि राजस्थान की टीम के ज़्यादातर ख़िलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले अनुभवहीन ख़िलाड़ी हैं. फ़टाफ़ट क्रिकेट के इस रूप में दिल्ली के लिए 129 रन का पीछा करना कोई बड़ी चुनौती नहीं थी. उम्मीद के मुताबिक उन्होंने ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें इंडियन प्रीमियर लीग में ग्लैमर17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||