|
डेल्ही डेयरडेविल्स नौ विकेट से जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में हुए आईपीएल मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को नौ विकेट से मात दी है. डेकन चार्जर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन वीरेंदर सहवाग की तूफ़ानी पारी के चलते डेल्ही डेयरविल्स ने मात्र एक विकेट गँवाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. उस समय अभी 42 गेंदें फेंकी जानी बाकी थी. सहवाग ने केवल 41 गेंदों में 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बना डाले. शानदार पारी के लिए सहवाग को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. दोनों पारियाँ डेकन चार्जर्स की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. निर्धारित बीस ओवरों में डेकन चार्जर्स की टीम आठ विकेट पर कुल 142 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें रोहित शर्मा के शानदार 66 रन शामिल हैं. शुरुआत में ही उसे झटका लगा और एडम गिलक्रिस्ट आठ रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद वीवीएसस लक्ष्मण(दो रन), वीणूगोपाल राव(14) और एंड्रयू साइमंड्स (12) भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. गिलक्रिस्ट और लक्ष्मण दोनों की विकटें मोहम्मद आसिफ़ ने ली. जबकि वेणूगोपाल और साइमंड्स को महरूफ़ ने आउट किया. शाहिद अफ़रीदी से डेकन चार्जर्स को काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी दो रन बनाकर चलते बने. वे रजत भाटिया की गेंद का शिकार हुए. रह-सहकर रोहित शर्मा टीम को किसी तरह संभाले हुए थे. लेकिन 66 बनाकर वे भी रजत भाटिया की गेंद पर आउट हो गए. ये 66 रन उन्होंने मात्र 36 गेंदों में छह चौकों चार छक्कों की मदद से बनाए. रोहित शर्मा अपन टीम को 123 के स्कोर तक ले आए थे. 20 ओवरों में डेकन चार्जर्स की टीम 142 रन बना पाई. डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम को भी शुरुआती झटका लगा और गौतम गंभीर 12 रन बनाकर आरपी सिंह की गेंद का शिकार हुए. लेकिन फिर सहवाग ने आकर ताबड़तोड़ पारी खेलनी शुरु की और डेल्ही डेयरडेविल्स को कोई मुश्किल पेश नहीं हुई. सहवाग का पूरा साथ दिया शिखर धवन ने जिन्होंने 28 गेंदों में 25 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. दोनों ने 42 गेंद रहते अपनी टीम को जीत दिला दी. डेल्ही डेयरडेविल्स ने आईपीएल ट्वेंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी. उसने राजस्थान रॉयल्स को एक आसान मैच में नौ विकेट से मात दे दी थी. जबकि डेकन चार्जर्स रविवार को भी अपना मैच हार गई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ नज़दीकी मुक़ाबले में डेकन चार्जर्स को हार का सामना करना पड़ा था. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजस्थान रॉयल्स से हारी युवराज की टीम 21 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विशुद्ध मनोरंजन है आईपीएल मैच देखना20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग में ग्लैमर17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||