|
राजस्थान रॉयल्स से हारी युवराज की टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवराज सिंह की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल में अपना दूसरा मैच भी हार गई है. राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 166 रन बनाए थे. युवराज सिंह ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. जवाब में कमज़ोर मानी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संभल कर खेलना शुरू किया. हालाँकि शुरू में विकेट भी तेज़ी से गिरे. लेकिन शेन वॉटसन और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. वॉटसन 76 और जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद कैफ़ ने पाँच रन बनाए तो कामरान अकमल ने 15. डेरेन लीमैन ने 17 रनों का योगदान किया. जयपुर में हुए इस मैच में किंग्स इलेवन के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. किंग्स इलेवन की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए करण गोयल और जेम्स होप्स ने 34 रन जोड़े. गोयल 21 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने आते ही आतिशी बल्लेबाज़ी शुरू की. लेकिन वे ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्होंने सिर्फ़ आठ गेंद पर 20 रन बना डाले. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने नाकाम रहे और सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन युवराज ने कप्तान वाली पारी खेली. धमाकेदार पारी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की और पहले मैच का नाकामी को भुलाते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ़ 34 गेंदों का सामना किया और छह चौके और तीन छक्के लगाए.
इरफ़ान पठान सिर्फ़ 12 रन ही बना पाए. लेकिन पीयूष चावला ने 11 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को 166 रन तक पहुँचने में मदद की. राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे सफल रहे कप्तान शेन वॉर्न. उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच हार गई थी. किंग्स इलेवन पंजाब को मोहाली में हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 33 रनों से हरा दिया था. वहीं दूसरी ओर डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम ने फ़िरोजशाह कोटला के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से आसानी से हरा दिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विशुद्ध मनोरंजन है आईपीएल मैच देखना20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुरली दस शीर्ष खिलाड़ियों में नहीं20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट पर भारी पड़ी बॉलीवुड की चकाचौंध19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल की देन है आईपीएल17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||