BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 अप्रैल, 2008 को 06:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईपीएल का बढ़ता रोमांच
सौरव गांगुली
रविवार को होने वाले आईपीएल के दोनों मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
आईपीएल के दो अहम मुक़ाबले आज हो रहे हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम डेकन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस बनाम बनाम बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स.

जैसे-जैसे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मैचों का रोमांच बढ़ता जा रहा है.

फ़टाफ़ट क्रिकेट के इस दौर में ब्रेंडन मक्कुलम और माइक हसी के शानदार शतकों के बाद ट्वेंटी-20 क्रिकेट देखने के लिए दर्शक बेताब नज़र आ रहे हैं.

आईपीएल मैचों के तीसरे दिन रविवार को भी दो मैच होने हैं.

पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक़ शाम चार बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद डेकन चार्जर्स के बीच खेला जाएगा.

दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के बीच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाना है.

चारों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया.

दोनों ही मुक़ाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

वानखेड़े में होने वाले मैच के लिए सबको इंतज़ार है सचिन तेंदुलकर का. लोग देखना चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ट्वेंटी-20 मैच में कितना कुछ कर पाते हैं.

सचिन ने अब तक एक भी ट्वेंटी-20 मैच नहीं खेला है और वो खुद भी मैदान पर उतरने के लिए बेताब होंगे.

आईपीएल का तीसरा दिन
नाईट राइडर्स बनाम डेकन चार्जर्स (ईडन गार्डन्स)
मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स (वानखेड़े स्टेडियम)

लेकिन, वो पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. रविवार को होने वाले मैच में उनका खेलना अभी तय नहीं है.

मैच से पहले सचिन की फ़िटनेस जाँच होगी और उसके बाद ही उनके बारे में फ़ैसला लिया जाएगा.

मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स

वैसे सचिन अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के कप्तान हैं. सचिन के अलावा उनकी टीम में कई नामी खिलाड़ी शामिल हैं. इस टीम के मालिक मुकेश अंबानी हैं.

चलिए ज़रा नज़र डाल लेते हैं मुंबई इंडियन्स की टीम के बड़े नामों पर - सचिन तेंदुलकर(कप्तान), हरभजन सिंह, दिलहारा फ़रनांडो, सनत जयसूर्या, शॉन पोलक, रॉबिन उथप्पा, एशवेल प्रिंस, लसिथ मलिंगा, आशीष नेहरा और डी ब्रावो.

इस टीम के कोच हैं लाल चंद राजपूत.

मुंबई इंडियन्स का ये पहला मैच है और मैच से पहले शनिवार को मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनकी हौसलाअफ़ज़ाई की.

मुंबई इंडियन्स के सितारे
सचिन तेंदुलकर(कप्तान), हरभजन सिंह, दिलहारा फ़रनांडो, सनत जयसूर्या, शॉन पोलक, रॉबिन उथप्पा, एशवेल प्रिंस, लसिथ मलिंगा, आशीष नेहरा और डी ब्रावो

वैसे तो बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के पास भी कई नामी खिलाड़ी हैं. लेकिन ये टीम मुंबई इंडियन्स के आगे उन्नीस ही नज़र आती है.

रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक हैं विजय माल्या और इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं राहुल द्रविड़.

हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से हार चुके हैं.

बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के सितारे
राहुल द्रविड़(कप्तान), मार्क बाऊचर, शिवनारायण चंद्रपॉल, जैक्स कैलिस, ज़हीर खान, अनिल कुंबले, प्रवीण कुमार, डेल स्टेन, एशले नॉफ़के, वसीम जाफ़र और विराट कोहली.

लेकिन राहुल की टीम के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. शनिवार को प्रैक्टिस के बाद राहुल ने कहा कि उनकी टीम मैदान पर जीतने के लिए उतरेगी.

रॉयल चैलेंजर्स की टीम के कुछ नामी खिलाड़ी- राहुल द्रविड़(कप्तान), मार्क बाऊचर, शिवनारायण चंद्रपॉल, जैक्स कैलिस, ज़हीर खान, अनिल कुंबले, प्रवीण कुमार, डेल स्टेन, एशले नॉफ़के, वसीम जाफ़र और विराट कोहली.

रॉयल चैलेंजर्स के कोच हैं वैंकटेश प्रसाद.

एडम गिलक्रिस्ट
हैदराबाद की टीम गिलक्रिस्ट, गिब्स और साइमंड्स पर निर्भर करेगी

इस मैच में जहाँ मुंबई इंडिन्स के समर्थकों की निगाहें सचिन, जयसूर्या, उथप्पा, हरभजन और मलिंगा के प्रदर्शन पर टिकी होंगी वहीं, बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स द्रविड़, बाऊचर, चंद्रपॉल, कैलिस, ज़हीर, प्रवीण कुमार और अनिल कुंबले पर निर्भर करेंगे.

मुंबई की टीम बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में मज़बूत दिखाई देती है लेकिन द्रविड़ की टीम बल्लेबाज़ी में कुछ कमज़ोर दिखाई दे रही है.

नाइट राइडर्स बनाम डेकन चार्जर्स

चलिए अब बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद डेकन चार्जर्स के मैच की.

नाइट राइडर्स के सितारे
सौरव गांगुली(कप्तान), रिकी पोंटिंग, क्रिस गेल, डेविड हसी, ब्रेंडन मक्कुलम, मोहम्मद हफ़ीज़, ईशांत शर्मा, मुरली कार्तिक, अजीत अगरकर और आकाश चोपड़ा

आईपीएल का उदघाटन मैच जीतने के बाद सौरव गांगुली की टीम नाइट राइडर्स के हौसले बुलंद हैं.

साथ ही सौरव की टीम को ईडन गार्डन पर खेलने का भी फ़ायदा मिलेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कई सितारों से सजी हुई है. इस टीम में कई ऑल राउंडर हैं.

टीम के अहम खिलाड़ी कुछ इस तरह से हैं- सौरव गांगुली(कप्तान), रिकी पोंटिंग, क्रिस गेल, डेविड हसी, ब्रेंडन मक्कुलम, मोहम्मद हफ़ीज़, ईशांत शर्मा, मुरली कार्तिक, अजीत अगरकर और आकाश चोपड़ा.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की इस टीम के कोच हैं जॉन बुकानन.

डेकन चार्जर्स के सितारे
वीवीएस लक्ष्मण(कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, एंड्र्यू साइमंड्स, हर्शेल गिब्स, रोहित शर्मा, चमारा सिल्वा, आरपी सिंह, स्कॉट स्टाइरिस, चामिंडा वास और नोवान ज़ोयसा.

नाइट राइडर्स के समर्थकों को उम्मीद है कि ब्रेंडन मक्कुलम पिछले मैच की तरह ही एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलेंगे.

मक्कुलम ने पिछले आईपीएल मैच में सिर्फ़ 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में मक्कुलम ने 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे.

राहुल द्रविड़
मुंबई में होने वाले आईपीएल मैच के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

और आइये अब आपको बता देते हैं हैदराबाद की डेकन चार्जर्स के बारे में. नाइट राइडर्स की तरह इस टीम में भी एडम गिलक्रिस्ट और एंड्र्यू साइमंड्स, हर्शेल गिब्स जैसे हिटर शामिल हैं.

चलिए नज़र डाल लेते हैं डेक्कन चार्जर्स की टीम पर - वीवीएस लक्ष्मण(कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, एंड्र्यू साइमंड्स, हर्शेल गिब्स, रोहित शर्मा, चमारा सिल्वा, आरपी सिंह, स्कॉट स्टाइरिस, चामिंडा वास और नोवान ज़ोयसा.

हैदराबाद की टीम में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों का पूरा मिश्रण दिखाई दे रहा है.

कहा जा सकता है कि ये मैच आईपीएल का सबसे रोमांचक मैच साबित होगा.

उदघाटन समारोहभारी पड़ा बॉलीवुड
आईपीएल के पहले मैच में बॉलीवुड की चकाचौंध क्रिकेट पर भारी पड़ती दिखी.
शोएब अख़्तरआईपीएल की लाल झंडी
पीसीबी के प्रतिबंध के बाद आईपीएल ने भी शोएब को दिखाई लाल झंडी.
आईसीएलआईसीएल की देन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ भी कहे आईसीएल की देन है इंडियन प्रीमियर लीग.
बीसीसीआईक्रिकेट बोर्डों से टकराव
आईपीएल पर बीसीसीआई और दुनिया के अन्य क्रिकेट बोर्डों से मतभेद भी रहा है.
सचिन और धोनीआईपीएल और काउंटी
आईपीएल के कारण इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट को लेकर भी ज़्यादा चिंता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
कोलकाता की टीम ने बंगलौर को रौंदा
18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
इंडियन प्रीमियर लीग का कार्यक्रम
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
इंडियन प्रीमियर लीग में ग्लैमर
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>