|
मुरली दस शीर्ष खिलाड़ियों में नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी की नई वनडे रैंकिंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाज़ों की सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. 777 अंक लेकर सचिन दूसरे नंबर पर हैं तो 792 अंकों के साथ दक्षिण अफ़्रीका के ग्रैम स्मिथ अव्वल हैं. भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 728 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं. वहीं पिछले दस वर्षों में पहली बार श्रीलंका के मुरलीधरन वनडे में गेंदबाज़ों की टॉप- 10 सूची से बाहर हो गए हैं. मुरलीधरन ने हाल ही में हुई श्रीलंका-वेस्टइंडीज़ सीरिज़ में हिस्सा नहीं लिया था. अब वे 11वीं पायदान पर हैं. इससे पहले वे जुलाई 1997 में आख़िरी बार टॉप टेन वनडे गेंदबाज़ों की लिस्ट से बाहर हुए थे. जून में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के शुरू होने के बाद ही अब मुरलीधरन को वापसी का मौका मिलेगा. गेंदबाज़ों में पहले नंबर पर न्यूज़ीलैंड के डेनियल वेटोरी का क़ब्ज़ा है(790 अंक) . टॉप 10 वनडे गेंदबाज़ों में एक भी भारतीय का नाम नहीं है. हरभजन सिंह 18वें नंबर पर हैं. उधर टेस्ट रैंकिंग में अब भी गेंदबाज़ी में नंबर वन का ख़िताब मुरलीधरन के ही नाम है जबकि बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी आगे हैं. टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ों की टॉप-20 सूची में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सहवाग, गांगुली और लक्ष्मण के नाम शामिल हैं. जहाँ तक टीमों की रैंकिंग की बात है तो वनडे मैचों में भारत 113 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. दक्षिण अफ़्रीका 127 अंक लेकर पहली पायदान पर है. वनडे क्रिकेट में अब ज़्यादातर खेल जून के महीने में देखने को मिलेगा जब छह देशों वाला एशिया कप शुरु होगा. इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ की भी अलग-अलग सीरिज़ होंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी जीत20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मशाल दौड़ में नहीं शामिल होंगे सचिन16 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'सपना, जो अब तक न हुआ अपना'06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया मुरली ने वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली के सम्मान में डाक टिकट02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||