|
पाँच विकेट से जीते रॉयल चैलेंजर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में एक आईपीएल के रोचक मुक़ाबले में बंगलौर की टीम रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई की टीम मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे रॉयल चैलेंजर्स ने 19 ओवर और चार गेंदों के खेल में ही हासिल कर लिया. 20 ओवरों वाले इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 165 रन बनाए थे. इस स्कोर को पाने के लिए टीम को छह विकेट खोने पड़े थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने एक कांटे के मुक़ाबले में पाँच विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत अपने नाम दर्ज कर ली. रॉयल चैलेंजर्स की टीम में सबसे बेहतरीन स्कोर दिया बाउचर ने जिन्होंने 39 रन दिए और टीम को जिताते हुए नाबाद रहे. हालांकि मैच का सबसे बड़ा एकल स्कोर मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे रॉबिन उथप्पा के नाम रहा जिन्होंने स्कोर में 48 रन का योगदान दिया था. नाइट राइडर्स की धूम इससे पहले रविवार को ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेकन चार्जर्स को पाँच विकेट से हरा दिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेकन चार्जर्स की टीम 110 रन पर ही आउट हो गई थी. जबाव में ख़राब शुरुआत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच में डेविड हसी ने संयम बनाए रखा और 38 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले मैच में धमाका करने वाले ब्रैंडन मैकुलम सस्ते में निपटे. जबकि रिकी पोंटिंग अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान सौरभ गांगुली ने 14 रनों का योगदान दिया. डेकन चार्जर्स की ओर से चमिंडा वास और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट झटके. इससे पहले डेकन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. बाद के बल्लेबाज़ों ने भी कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. नियमित अंतराल पर डेकन चार्जर्स के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. वीवीएस लक्ष्मण की कप्तानी वाली इस टीम ने 18.4 ओवर में 110 रन बनाए. डेकन चार्जर्स की ओर से पारी की शुरुआत की एडम गिलक्रिस्ट और वेणुगोपाल राव ने. वेणुगोपाल राव सिर्फ़ 14 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी से परास्त हुए युवराज19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने राजस्थान को पीटा19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कोलकाता की टीम ने बंगलौर को रौंदा18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग में ग्लैमर17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||