|
मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के एक अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 66 रनों से हरा दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ़ 116 रन बनाकर सिमट गई. यह मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार है. जबकि दो हार के बाद किंग्स इलेवन के लिए यह पहली जीत रही. ये मैच अहम इसलिए था क्योंकि दोनों ही टीमें अभी तक आईपीएल में कोई भी मैच नहीं जीत पाई थीं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. सचिन तेंदुलकर घायल होने के कारण इस मैच में भी नहीं खेल पाए. कोई टिका नहीं संगकारा को 94 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड दिया गया. हालांकि किंग्स इलेवन, पंजाब ने कोई बड़ा लक्ष्य नहीं रखा था और पिच भी बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम कुछ ख़ास नहीं कर पाई. जयसूर्या के रुप में पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया जबकि टीम का स्कोर 14 रन था. अभी टीम संभली नहीं थी कि ब्रेट ली ने रॉंची को रन आउट कर दिया. तीसरे विकेट की साझेदारी में कुछ रन बने लेकिन 63 रन के योग पर ब्रैवो पेवेलियन लौट गए. बैवो ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 234 रन जोड़े. सौरभ तिवारी ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उन्हें पीयूष चावला ने क्लीन बोल्ड कर दिया. पॉलक अच्छा खेल रहे थे लेकिन श्रीसंत की गेंद पर शानदार कैच लपककर कप्तान युवराज सिंह ने उन्हें पेवेलियन भेजा. सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे हरभजन सिंह को पठान ने बिना खाता खोल एलबीडब्लू कर दिया. पीयूष चावला, श्रीसंत और इरफ़ान पठान ने दो-दो विकेट लिए. चावला ने चार ओवरों में सिर्फ़ 16 रन देकर विकेट झटके. ली और वीआरवी सिंह ने एक-एक विकेट लिए. किंग्स की पारी पहले बल्लेबाज़ी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 182 रन बनाकर आउट हो गई. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 94 रन बनाए. लेकिन संगकारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाया. संगकारा ने सिर्फ़ 56 गेंद पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन बनाए. संगकारा के अलावा करण गोयल और कप्तान युवराज सिंह ने 18-18 रन बनाए. ब्रेट ली 16 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने 12 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. आशीष नेहरा ने 22 रन देकर दो और धवल कुलकर्णी ने 37 रन देकर दो विकेट लिए. टीमें इस प्रकार हैं- किंग्स इलेवन पंजाब: युवराज सिंह (कप्तान), अजितेश अगराल, पीयूष चावला, पंकज धरमाणी, ऋषि धवन, करण गोयल, जेम्स होप्स, महेला जयवर्धने, साइमन कैटिच, उदय कौल, साहिल कुकरेजा, ब्रेट ली, शॉन मार्श, काइल मिल्स, विल्किन मोटा, इरफ़ान पठान, ल्यूक पॉमर्सबैच, रमेश पवार, नितिन सैनी, कुमार संगकारा, रामनरेश सरवन, विक्रम सिंह, सन्नी सोहल, एस श्रीसंत, तन्मय श्रीवास्तव. मुंबई इंडियंस:सचिन तेंदुलकर (कप्तान), लूट्स बॉसमैन, ड्वेन ब्रैवो, अंकित चौहान, सिद्धार्थ चिटनिस, गौरव धिमान, दिलहारा फ़र्नांडो, हरभजन सिंह, सनत जयसूर्या, मुसाविरे खोटे, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, राजेश पवार, शॉन पोलक, ऐशवेल प्रिंस, अजिंक्य रहाणे, रोहन राजे, ल्यूक रॉन्ची, पीनल शाह, स्वप्निल सिंह, योगेश विजय तकावले, डोमिनिक थॉर्नली, सौरभ तिवारी, रॉबिन उथप्पा, विक्रांत येलीगटी, लसिथ मलिंगा |
इससे जुड़ी ख़बरें जीवन के 35वें पायदान पर मास्टर ब्लास्टर 24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शाहरुख़ असल में खेल से प्यार करते हैं: ईशांत24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स फिर विजयी23 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया डेल्ही डेयरडेविल्स नौ विकेट से जीते22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया एक गिल को दूसरे गिल से गिला22 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तान दौरे का नया कार्यक्रम21 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||