|
शाहरुख़ असल में खेल से प्यार करते हैं: ईशांत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलिया दौरे की ख़ोज माने जाने वाले तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का जलवा ट्वेटी-20 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी बरक़रार है. वह शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य है. ईशांत शर्मा से क्रिकेट, उनके हेयर स्टाइल और शाहरुख़ खान के बारे में विशेष बातचीत: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद आपसे किस-किस कंपनी ने ब्रांड अंबेसडर बनने के लिए संपर्क किया था. आपने एक मोबाइल फ़ोन कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना ही क्यों स्वीकार किया? फ़्लाई मोबाइल कंपनी एक बहुत बढ़िया कंपनी है. यह मेरे स्टाइल और फ़ैशन से मेल खाती है. यह उन सभी युवाओं को पसंद आती है जो पतले मोबाइल फ़ोन पसंद करते हैं. इसीलिए मैं इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना. आप दिल्ली के रहने वाले हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. आपको कोलकाता शहर और वहाँ के लोग कैसे लगे? कोलकाता एक बहुत अच्छा शहर हैं. लोग भी बहुत अच्छे हैं. वे क्रिकेट को पसंद करते हैं और उसके लिए पागल हैं - वे हमेशा अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हैं. शाहरुख़ ख़ान आपके पसंदीदा अभिनेता है, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक के रूप में टीम का हौसला कैसे बढ़ाते हैं? शाहरुख़ के बारे में मुझे कुछ अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं है. सबको पता है कि शाहरुख़ टीम को कितना मोटिवेट करते हैं. यह पूरी दुनिया देख रही है. हम जब भी कोई विकेट लेते हैं या किसी गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हैं तो शाहरुख़ ख़ुशी का इज़हार करते हैं. वह ऐसा इसलिए नहीं करते हैं कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं, बल्कि इसलिए की वह खेल को प्यार करते हैं. यह हमारी टीम और खेल के लिए बहुत अच्छा लक्षण हैं. ट्वेंटी-20 लीग में आप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. क्या इससे भिवष्य में मदद मिलेगी. ट्वेंटी-20 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल भी खेल रहे हैं. ? जी ज़रूर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेंटी-20 अलग-अलग तरह के खेल हैं. यह हम पर निर्भर करता है कि हम इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कैसे सीखते हैं. उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव है, मैं उनसे इसी बारे में बात करता हूँ. उमर गुल अभी तक पहुंचे भी नहीं हैं. आपने अपने नए हेयरस्टाइल के बारे में कैसे सोचा? मैं किसी नए हेयर स्टाइल के बारे में काफ़ी दिनों से सोच रहा था, जब मैं बाल कटवाने पहुँचा तो वहाँ मुझे बताया गया कि आपके ऊपर कर्ली हेयर काफ़ी अच्छा लगेगा. जिसके बाद मैंने यह स्टाइल रख ली. क्या शाहरूख़ ने प्रशंसा भी की थी ? जी, शाहरूख़ ने कहा था कि यह स्टाइल बहुत अच्छा है और आपको स्यूट करता है. सुनने में आया है कि कैटरीना कैफ़ आपकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं ? जी हाँ. जब आप उनसे बंगलौर में मिले तो कैसा लगा आपको उनसे बात करके? हम एक पार्टी में मिले थे, इसलिए उनसे ज्यादा बात नहीं हो पाई थी. मैं उनसे केवल 10 मीनट ही बात कर पाया था. उसके बाद वह पार्टी से चली गईं थीं. शाहरुख़ के साथ बॉलीबुड के बहुत से स्टार आते हैं उनकी टीम को सपोर्ट करने. आप उनसे मिलते हैं, किन स्टार्स से बात हुई और किस-किस से दोस्ती? अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख और विवेक ओबराय से मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है. शाहररूख़ ख़ान से पहले से ही दोस्ती है. यह जानकर काफ़ी अच्छा लगता है कि वे लोग इतने 'डाउन टू अर्थ' यानी ज़मीन से जुड़े हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें चैंपियन खिलाड़ियों को एक और तोहफ़ा28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया युवा टीम के बचाव में आए धोनी03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले-इशांत पर फ़ैसला मैच से पहले02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट09 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||