BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 अप्रैल, 2008 को 11:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शाहरुख़ असल में खेल से प्यार करते हैं: ईशांत

 ईशांत शर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरिना कैफ़ ईशांत शर्मा की पसंदीदा अभिनेत्री है
भारतीय क्रिकेट टीम के आस्ट्रेलिया दौरे की ख़ोज माने जाने वाले तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का जलवा ट्वेटी-20 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी बरक़रार है. वह शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य है.

ईशांत शर्मा से क्रिकेट, उनके हेयर स्टाइल और शाहरुख़ खान के बारे में विशेष बातचीत:

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद आपसे किस-किस कंपनी ने ब्रांड अंबेसडर बनने के लिए संपर्क किया था. आपने एक मोबाइल फ़ोन कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना ही क्यों स्वीकार किया?

फ़्लाई मोबाइल कंपनी एक बहुत बढ़िया कंपनी है. यह मेरे स्टाइल और फ़ैशन से मेल खाती है. यह उन सभी युवाओं को पसंद आती है जो पतले मोबाइल फ़ोन पसंद करते हैं. इसीलिए मैं इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बना.

आप दिल्ली के रहने वाले हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. आपको कोलकाता शहर और वहाँ के लोग कैसे लगे?

कोलकाता एक बहुत अच्छा शहर हैं. लोग भी बहुत अच्छे हैं. वे क्रिकेट को पसंद करते हैं और उसके लिए पागल हैं - वे हमेशा अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हैं.

शाहरुख़ ख़ान आपके पसंदीदा अभिनेता है, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक के रूप में टीम का हौसला कैसे बढ़ाते हैं?

शाहरुख़ के बारे में मुझे कुछ अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं है. सबको पता है कि शाहरुख़ टीम को कितना मोटिवेट करते हैं. यह पूरी दुनिया देख रही है. हम जब भी कोई विकेट लेते हैं या किसी गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हैं तो शाहरुख़ ख़ुशी का इज़हार करते हैं. वह ऐसा इसलिए नहीं करते हैं कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं, बल्कि इसलिए की वह खेल को प्यार करते हैं. यह हमारी टीम और खेल के लिए बहुत अच्छा लक्षण हैं.

 हम जब भी कोई विकेट लेते हैं या किसी गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हैं तो शाहरुख़ ख़ुशी का इज़हार करते हैं. वह ऐसा इसलिए नहीं करते हैं कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं, बल्कि इसलिए की वह खेल को प्यार करते हैं
ईशांत शर्मा

ट्वेंटी-20 लीग में आप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. क्या इससे भिवष्य में मदद मिलेगी. ट्वेंटी-20 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल भी खेल रहे हैं. ?

जी ज़रूर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेंटी-20 अलग-अलग तरह के खेल हैं. यह हम पर निर्भर करता है कि हम इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कैसे सीखते हैं. उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव है, मैं उनसे इसी बारे में बात करता हूँ. उमर गुल अभी तक पहुंचे भी नहीं हैं.

आपने अपने नए हेयरस्टाइल के बारे में कैसे सोचा?

मैं किसी नए हेयर स्टाइल के बारे में काफ़ी दिनों से सोच रहा था, जब मैं बाल कटवाने पहुँचा तो वहाँ मुझे बताया गया कि आपके ऊपर कर्ली हेयर काफ़ी अच्छा लगेगा. जिसके बाद मैंने यह स्टाइल रख ली.

 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेंटी-20 अलग-अलग तरह के खेल हैं. यह हम पर निर्भर करता है कि हम इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कैसे सीखते हैं.
ईशांत शर्मा, गेंदबाज़

क्या शाहरूख़ ने प्रशंसा भी की थी ?

जी, शाहरूख़ ने कहा था कि यह स्टाइल बहुत अच्छा है और आपको स्यूट करता है.

सुनने में आया है कि कैटरीना कैफ़ आपकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं ?

जी हाँ.

जब आप उनसे बंगलौर में मिले तो कैसा लगा आपको उनसे बात करके?

हम एक पार्टी में मिले थे, इसलिए उनसे ज्यादा बात नहीं हो पाई थी. मैं उनसे केवल 10 मीनट ही बात कर पाया था. उसके बाद वह पार्टी से चली गईं थीं.

शाहरुख़ के साथ बॉलीबुड के बहुत से स्टार आते हैं उनकी टीम को सपोर्ट करने. आप उनसे मिलते हैं, किन स्टार्स से बात हुई और किस-किस से दोस्ती?

अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख और विवेक ओबराय से मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है. शाहररूख़ ख़ान से पहले से ही दोस्ती है. यह जानकर काफ़ी अच्छा लगता है कि वे लोग इतने 'डाउन टू अर्थ' यानी ज़मीन से जुड़े हुए हैं.

एडम गिलक्रिस्टगिली पर फ़िदा किंग
आईपीएल की अपनी टीम में गिलक्रिस्ट को शामिल करने में जुटे किंग ख़ान.
कपिल देवदोनों लीग के बीच मैच
कपिल आईसीएल और भारतीय बोर्ड के आईपीएल के बीच मैच चाहते हैं.
सचिन और धोनीआईपीएल और काउंटी
आईपीएल के कारण इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट को लेकर भी ज़्यादा चिंता है.
आईसीएलआईसीएल की देन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ भी कहे आईसीएल की देन है इंडियन प्रीमियर लीग.
इंडियन प्रीमियर लीगपैसे का खेल
आईपीएल में टीमों ने करोड़ों रुपए ख़र्च किये. ये पैसे वापस कैसे होंगे?
आईपीएलक्रिकेट या मनोरंजन..?
आईपीएल के मैचों में क्या ज़्यादा दिखता है... क्रिकेट या मनोरंजन, तमाशा..?
इससे जुड़ी ख़बरें
चैंपियन खिलाड़ियों को एक और तोहफ़ा
28 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
युवा टीम के बचाव में आए धोनी
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा
25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
कुंबले-इशांत पर फ़ैसला मैच से पहले
02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>