|
कुंबले-इशांत पर फ़ैसला मैच से पहले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ गुरुवार से अहमदाबाद में शुरु हो रहे है दूसरे टेस्ट में अनिल कुंबले और इशांत शर्मा खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस अब भी बरक़रार है. बुधवार को अहमदाबाद में कप्तान अनिल कुंबले ने बताया कि उनकी और इशांत की फ़िटनेस पर फ़ैसला अब सुबह मैच शुरु होने से पहले ही लिया जाएगा. सचिन तेंदुलकर फ़िट नहीं है और यह पहले ही तय हो चुका है कि वे दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उल्लेखनीय है कि चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था. हालांकि इस टेस्ट में वीरेंदर सहवाग ने तिहरा शतक जमाया था और राहुल द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट के दस हज़ार रन पूरा करते हुए शतक लगाया था. 'सहवाग के लिए ख़ास तैयारी' साउथ अफ्रीका के कोच मिकी आर्थर ने अहमदाबाद पहुंचने पर कहा था उनकी टीम ने सहवाग के ख़ास तैयारी की है. ऑर्थर ने कहा था कि वो सहवाग के ख़िलाफ़ 'शॉर्ट बॉल्स' का इस्तेमाल करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने भी कहा कि उनके पास सहवाग को 'शॉर्ट बॉल' करने का विकल्प मौजूद है. उन्होंने कहा कि सहवाग को रोकने के लिए उनकी टीम ने कुछ चीज़ें सोचीं हैं और उम्मीद है कि आने वाले पाँच दिनों में वो इस पर अमल कर पायेंगे. इस पर टिप्पणी करते हुए कप्तान कुंबले ने कहा कि सहवाग एक मंजे हुए खिलाड़ी हैं और वो ऐसी किसी भी रणनीति का जवाब देने में सक्षम हैं. कुंबले ने कहा, "सहवाग ऐसी गेंदबाज़ी से निबटने के लिए काबिल बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने पिछली पारी में 319 रन बनाए हैं. सहवाग के सामने कैसी भी गेंद आए वह उसे संभाल ही लेंगे." नतीजे की उम्मीद चेन्नई टेस्ट में गेंदबाज़ों के हाथ कुछ ख़ास नहीं लगा. बल्लेबाज़ों ने कुछ यादगार पारियाँ खेंली लेकिन मैच के बेनतीजा ख़त्म होने से दर्शकों को तो मायूसी ही हाथ लगी. अब नज़र मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम की पिच पर है. इस विकेट क्यूरेटर धीरज परसाना ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने एक स्पोर्टिंग पिच बनाई है. परसाना ने कहा पहले सेशन में मध्यम गति के गेंदबाज़ों को फ़ायदा मिलेगा और बाद में अच्छी बैटिंग भी संभव होगी. उनका कहना है कि मैच के आख़िर दो दिन स्पिन होने की उम्मीद है. परसाना ने कहा, "हमने पिच पर घास छोड़ रखी है. जिस हिसाब पिच बनाई गई है, उससे लगता तो है कि मैच का कोई न कोई फ़ैसला ज़रुर होगा." क्यूरेटर की राय चाहे कुछ भी हो लेकिन भारतीय कप्तान पिच पर कोई भी टीका-टिप्पणी करने से बचते नज़र आए. कुंबले ने कहा कि वो पिच के बारे में बात नहीं करना चाहते क्योंकि इस बारे कई सवाल उठाए जाते हैं लेकिन किसी के पास इसका सटीक जवाब नहीं होता. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ ने ज़रुर पिच पर अपनी राय ज़ाहिर की. स्मिथ ने कहा कि विकेट देखने में तो ठीक और चेन्नई की विकेट से अलग लगती है. उनका कहना था कि पिच पर कुछ घास है लेकिन इसका मैच पर कोई असर होगा यह कहना मुश्किल है. युवराज या कैफ़? माना जा रहा है कि अहमदाबाद टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के न खेलने पर शायद युवराज सिंह को मौक़ा मिल जाए. हालांकि सचिन की जगह मोहम्मद कैफ़ को टीम में बुलाया गया है लेकिन अंतिम ग्यारह में शायद युवराज ही बाज़ी मार जाएँ. कुंबले ने मैच से पहले पत्रवार्ता में बताया कि सचिन के नहीं खेलने से वीवीएस लक्ष्मण बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आ जाएँगे. प्रेक्षकों का कहना है कि सचिन की कमी तो खलेगी लेकिन इशांत शर्मा अगर खेल पाते हैं तो भारत की गेदबाज़ी में कुछ धार तो आ ही जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अक्षय का टशन दिल्ली के साथ31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया '...जब टेस्ट टीम से मुझे बाहर किया गया'28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||