BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग
वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने सबसे तेज़ तिहरा शतक बनाया है
वीरेंदर सहवाग चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक मारकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (आईसीसी) रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं और वो 12 वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

अब वो टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ों की सूची में वे सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

टेस्ट इतिहास में सबसे तेज़ तिहरा शतक बनाने वाले सहवाग ने रैंकिंग में 13 स्थानों की छलाँग लगाई है.

उनके बाद राहुल द्रविड़ 13वें स्थान पर, सचिन तेंदुलकर 15वें स्थान पर और वीवीएस लक्ष्मण 18 वें स्थान पर हैं.

तेज़ तिहरा शतक

साथ ही सहवाग दो तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा के नाम है.

माना जा रहा है कि यदि सहवाग की यह फॉर्म बरकरार रही वो पहले दस खिलाड़ियों में जगह बना सकते हैं.

राहुल द्रविड़ ने चेन्नई टेस्ट में अपने करियर का 25 वां शतक लगाया था.

इससे उनकी रैंकिंग में तीन स्थानों का सुधार हुआ है जबकि चेन्नई में शून्य पर आउट होने के कारण सचिन की रैंकिंग तीन स्थान नीचे खिसक गई है और वो 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

सहवाग के अलावा दक्षिण अफ़्रीका के हाशिम अमला और नील मैकेंज़ी ने भी रैकिंग में बढ़त बनाई है.

हाशिम अमला ने चेन्नई टेस्ट में 159 और 81 रन बनाए थे जिससे वो 24वें स्थान पर पहुँच गए है.

दूसरी ओर मैकेंज़ी 94 और 155 रन बनाने के बाद 36वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

अक्षय कुमार और वीरेंदर सहवागअक्षय दिल्ली के साथ
फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार आईपीएल में दिल्ली की टीम के साथ होंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
अक्षय का टशन दिल्ली के साथ
31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
चोटिल सचिन की जगह कैफ़ की वापसी
30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
द्रविड़ के दस हज़ार टेस्ट रन पूरे
29 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भारत-दक्षिण अफ़्रीका मैच ड्रॉ हुआ
30 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'सुनील गावस्कर से ख़फ़ा आईसीसी'
25 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>