BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 मार्च, 2008 को 18:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले को मिलेगी गोल्डन बॉल
कुंबले
अनिल कुंबले 600 से ज़्यादा विकेट ले चुके हैं
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शायद ही किसी गेंदबाज़ ने भारत को इतने मैचों में जीत दिलवाई होगी जितने मैच अनिल कुंबले ने जितवाए हैं.

क्रिकेट के इस गोल्डन ब्वॉय को सम्मानित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अनिल कुंबले को ‘गोल्डन बॉल’ देकर उनका अभिनंदन करेगा.

ये समारोह 26 मार्च को दक्षिण अफ़ीका से होने वाले टेस्ट मैच से पहले मंगलवार को किया जाएगा.

अपने 18 साल के करियर में अनिल कुंबले ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ाए हैं और टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ हैं.

कुंबले के लिए होने वाले इस ख़ास समारोह में भारतीय और दक्षिण अफ़्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान को गोल्डन बॉल देंगे.

कुंबले की तारीफ़ करते हुए शरद पवार ने कहा, “कुंबले ने अब तक 604 विकेट लिए हैं, ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं, बोर्ड उन्हें गोल्डन बॉल देगा.”

कुंबले के नाम रिकॉर्डों का अंबार है. वर्ष 1999 में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में सभी दस विकेट चटकाए थे और ऐसा करने वाले वे विश्व के दूसरे गेंदबाज़ हैं.

ग्लेन मैकग्रा के 563 विकेट के आँकड़े को उन्होंने अगस्त 2007 में पार कर लिया था और इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 600 विकेट पूरे किए.

37 साल के हो चुके कुंबले को अपने करियर के आख़िरी पड़ाव में टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है और इस ज़िम्मेदारी को भी वे बख़ूबी निभा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत की अहमियत को पचा नहीं पा रहे'
23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'
22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
कुंबले के नाम नई उपलब्धि
17 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>