|
'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले का कहना है कि वरिष्ठ खिलाड़ियों के स्थान पर नए खिलाड़ियों को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में ख़बरें बेबुनियाद हैं. दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 26 मार्च से होने वाले टेस्ट से पहले पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे महेंद्र सिंह धोनी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने वनडे टीम में नए खिलाड़ियों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही थी. कुंबले का जवाब था कि टीम चयन में वरिष्ठ और नए खिलाड़ियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाता. उनका कहना था,'' मीडिया को इन बातों को ज़रूरत से ज्यादा नहीं उछालना चाहिए. टीम में सीनियर और जूनियर सभी खिलाड़ियों की अपनी भूमिका होती है.'' उन्होंने कहा कि टीम के अंदर वरिष्ठ और नए खिलाड़ियों को लेकर कोई विवाद नहीं है. उनके बीच बेहतरीन तालमेल है और हर खिलाड़ी अपने भूमिका को अच्छी तरह समझता है. ग़ौरतलब है कि वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दिलवाई थी. उनके इस बयान के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ था. इस टीम में सौरभ गांगुली और सौरभ गांगुली को नहीं लिया गया था. कुंबले से जब पूछा गया कि क्या अब तक टीम के कोच रहे लालचंद राजपूत की कमी खलेगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का फैसला है. ग़ौरतलब है कि इस सिरीज़ से गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के कोच की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीमः- अनिल कुंबले (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, एस श्रीसंत और रुद्र प्रताप सिंह |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रसाद-रॉबिन कोच बने रहेंगे, राजपूत हटे20 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है'10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं : सचिन03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||