|
शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि खेल के मैदान पर शब्दबाणों का जवाब खेल से ही देना चाहिए और ये संघर्ष मैदान तक ही सीमित रहना चाहिए. दुबई में 'गल्फ़ न्यूज़' से बात करते हुए कुंबले ने कहा, "खेल में वाकयुद्ध हमेशा से ही होते रहे हैं. यह क्रिकेट या किसी भी खेल के लिए नया नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेट में सवालों का जवाब खेल के माध्यम से ही दिया जाना चाहिए." भारतीय टीम के अंदर पनपे आक्रामक रुख़ के संबंध में उन्होंने कहा, "यह रुख़ भारतीय टीम के लिए नया नहीं है. यह कहना ग़लत होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम पहले आक्रामक नहीं थी. 'प्रतिभावन युवा खिलाड़ी' कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में त्रिकोणीय सिरीज़ जीतने वाली भारतीय एकदिवसीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, "युवा खिलाड़ी काफ़ी प्रतिभा संपन्न हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया है." यह पूछने पर कि क्रिकेट में जो अपार धनवर्षा हो रही इसका कितना असर युवा खिलाड़ियों पर पड़ेगा, उन्होंने कहा, "खेल में पैसा आना अच्छी बात है. मुझे नहीं लगता कि इसका कोई असर युवा खिलाड़ियों पर पड़ेगा." कुंबले ने कहा कि अब लोग क्रिकेट को एक पेशा के रूप में चुनेंगें जिससे खिलाड़ियों के बीच पेशेवर भावना पैदा होगी. अनिल कुबंले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हज़ार विकेट लेने से महज़ 59 विकेट पीछे हैं. उन्होंने कहा कि वे दक्षिण अफ़्रीका के साथ भारत में होने वाले टेस्ट सीरिज़ के प्रति आशान्वित हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कुंबले ने दी भज्जी को क्लीन चिट11 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया मेहनत का फल मिला, ख़ुश हूँ: कुंबले17 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया धोनी के धुरंधरों ने रचा इतिहास04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले के नाम नई उपलब्धि17 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने का दमख़म है'16 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहली पारी में भारत ने 526 रन बनाए25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||