BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 मार्च, 2008 को 07:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं : सचिन
सचिन तेंदुलकर
"मैं उन लोगों की बात सुनता हूँ जो मुझे मेरे बारे में फ़ोन पर बताते हैं"
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले फ़ाइनल में शतक लगाने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उन्हें कुछ भी साबित करने की ज़रुरत नहीं है.

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 120 गेंदों में 117 रन बनाने वाले सचिन का कहना था ' मैं किसी को ग़लत साबित करने के लिए नहीं खेलता. की लोग हैं जो मेरे ख़िलाफ़ लिखते रहते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं सबको ग़लत साबित करता फिरुं. मैं मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलता हूं क्योंकि मुझे मज़ा आता है.'

त्रिकोणीय शृंखला में सचिन का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी.

 मैं भारत के लिए खेलने का सपना देख देख कर बड़ा हुआ हूं. मैं किसी को ग़लत साबित करने के लिए नहीं खेलता
सचिन तेंदुलकर

हालांकि पिछले मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ' मैं भारत के लिए खेलने का सपना देख देख कर बड़ा हुआ हूं. मैं किसी को ग़लत साबित करने के लिए नहीं खेलता.'

उन्होंने कहा, "जो लोग यह सब लिखते हैं, उनकी विश्वसनीयता क्या है. मेरी प्राथमिकता उन लोगों की बात सुनना है जो मेरे लिए महत्व रखते हैं और जो फ़ोन पर मुझे मेरे बारे में बताते हैं."

उन्होंने 66 रन बना कर साथ देने वाले रोहित शर्मा को भी मैच जीतने का श्रेय दिया.

उन्होंने कहा, "रोहित ने भी शानदार टक्कर दी. मैं सोचता था कि वह शानदार खिलाड़ी हैं. वे शांत और सुलझे हुए हैं. उनके साथ बल्लेबाज़ी करना वाकई मेरे लिए मददग़ार था."

बेहतरीन जोड़ी

सचिन का कहना था "उन्होंने भी यदाकदा ही बाउंड्री छुई और मैंने भी. यह बहुत अच्छी जोड़ी थी और इसने हम दोनों के लिए बेहतर काम किया."

सचिन तेंदुलकर
"रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाज़ी करना वाकई मेरे लिए मददग़ार था"

उन्होंने कहा, "मैं अंत तक मैच में बने रहना चाहता था क्योंकि यह बहुत ज़रूरी था. मैंने सोचा कि अगर मैं अंत तक रहूँगा तो मैच जीतना काफ़ी आसान हो जाएगा. रोहित ने भी कुछ ऐसे शॉट दिए जिन्होंने बहुत मदद की और मुझे कम जोखिम लेना पड़ा."

उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वे पहले ही ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने के बारे में सोच रहे थे.

तेंदुलकर ने कहा, "हालांकि मैं शतक बनाना चाहता था लेकिन पिछली श्रृंखलाओं में यह कुछ ही रनों से रह गया था. लेकिन आज यहाँ शतक बनाना भी बहुत अच्छा है."

उन्होंने कहा, "इस पहले फ़ाइनल मैच में हमने उनका सिर्फ़ 239 रनों का स्कोर पार कर लिया. यह महत्वपूर्ण था कि हम खेल की दूसरी पारी में अच्छा खेलें और यही हमने किया भी. सब कुछ सही समय पर हुआ और मैं इससे बहुत ख़ुश हूँ."

इससे जुड़ी ख़बरें
एक बार फिर शतक से चूके सचिन
06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन पर कपिल ने उठाए सवाल
24 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
एक सपने का चकनाचूर होना....
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने बनाए शानदार 171 रन
14 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ
25 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>