|
युवा ब्रिगेड ही चाहते थे धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कॉमवेल्थ बैंक त्रिकोणीय श्रृंख्ला में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि उन्हें पहले से ही स्पष्ट था कि 'कौन से खिलाड़ी टीम में होने चाहिए.' उनका ये भी कहना है कि 'कई बार स्पष्ट शब्दों में संदेश देना बहुत ज़रूरी होता है.' एक प्रमुख क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में धोनी ने कहा कि भारतीय टीम की जीत उन तमाम लोगों के मुंह बंद कर देगी जिन्होंने टीम में युवाओं को जगह देने पर आपत्ति जताई थी. इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे में वनडे टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन उस वक्त विवादों में पड़ गया था जब टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को टीम में जगह नहीं दी गई थी. टीम की तस्वीर धोनी ने कहा, "मैं जिस तरह की टीम चाहता था उसे लेकर मेरे ज़हन में कहीं कोई संदेह नहीं था और ये मैंने चयनकर्ताओं को भी बता दिया था. आप देख सकते हैं मुझे जो टीम दी गई थी वो कामयाब रही." धोनी ने कहा, "टीम के चयन और समय को लेकर काफ़ी सवाल उठ रहे थे. लेकिन कई बार साफ़ शब्दों में संदेश देना ज़रूरी होता है. नहीं तो लोग आपकी बातों को हल्के में ले लेते हैं." धोनी ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ अपनाने का टीम को फ़ायदा मिला है. उन्होंने कहा इस पूरी सीरीज़ में कभी भारतीय और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नही दिखा.
उनका कहना था, "लेकिन हमें मैदान में साबित करना था कि हमारा आक्रामक रुख़ सिर्फ़ खबरों में आने के लिए नहीं है. हम चाहते थे कि लोग देखें कि भारतीय टीम इस तरीक़े से भी खेल सकती है." उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलने और जीतने के लिए बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, क्षेत्ररक्षण और आक्रामक रुख़ सभी को लेकर मैदान पर उतरना पड़ता है. धोनी का कहना था, "हमारी टीम में ऐसे लोग हैं जो आक्रामक तेवरों के साथ सिर्फ़ बोलना ही नहीं जानते बल्कि, वो मैदान पर कमाल भी करके दिखाते हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें युवा टीम के बचाव में आए धोनी03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया जारी रहेगा टीम का आक्रामक तेवर25 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़फ़ा हैं धोनी17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है'10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया धोनी ने फिर बदला हेयर स्टाइल24 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||