|
युवा टीम के बचाव में आए धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी युवा टीम का समर्थन करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को व्यवस्थित होने के लिए समय मिलना चाहिए. धोनी ने कहा कि अगले विश्व कप को देखते हुए अभी से टीम की तैयारी पर ज़ोर देना होगा. उन्होंने कहा, "अगर हम वर्ष 2011 के विश्व कप के लिए एक अच्छी टीम चाहते हैं तो यह अहम है कि उस समय तक ये खिलाड़ी 80-100 वनडे मैच खेल लें." धोनी ने कहा कि वे इसी योजना को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ये योजना नाकाम भी हो सकती है लेकिन खिलाड़ियों को खेलने का अच्छा अवसर मिलना चाहिए. धोनी ने युवा खिलाड़ियों से भरी टीम की सराहना की और कहा कि वे ऐसी ही टीम चाहते हैं. इस समय भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में है और त्रिकोणीय वनडे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.
ऑस्ट्रेलिया की पिच पर वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह इन युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर कप्तान धोनी और चयनकर्ताओं की आलोचना भी हुई. ब्रिसबेन में हुए एक दिवसीय मैच में एक बार फिर भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ख़राब रही. लेकिन धोनी का मानना था कि मैच में भारत का पलड़ा भी कमज़ोर नहीं था. उन्होंने कहा कि इशांत शर्मा और श्रीसंत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिए जाने का समर्थन किया और कहा कि अब ये इन खिलाड़ियों पर है कि वे सामने आकर अच्छा प्रदर्शन करे. धोनी ने यह भी स्वीकार किया कि खिलाड़ियों और उन पर भी दबाव है क्योंकि अगर नए खिलाड़ी सफल नहीं हुए तो उनसे भी सवाल होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'अच्छा प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश करूँगा'31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया त्रिकोणीय सिरीज़: टेट की जगह क्लार्क31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के मीडिया की तीख़ी प्रतिक्रिया30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||