BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 फ़रवरी, 2008 को 17:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युवा टीम के बचाव में आए धोनी
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने युवा खिलाड़ियों का समर्थन किया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी युवा टीम का समर्थन करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को व्यवस्थित होने के लिए समय मिलना चाहिए.

धोनी ने कहा कि अगले विश्व कप को देखते हुए अभी से टीम की तैयारी पर ज़ोर देना होगा. उन्होंने कहा, "अगर हम वर्ष 2011 के विश्व कप के लिए एक अच्छी टीम चाहते हैं तो यह अहम है कि उस समय तक ये खिलाड़ी 80-100 वनडे मैच खेल लें."

धोनी ने कहा कि वे इसी योजना को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ये योजना नाकाम भी हो सकती है लेकिन खिलाड़ियों को खेलने का अच्छा अवसर मिलना चाहिए.

धोनी ने युवा खिलाड़ियों से भरी टीम की सराहना की और कहा कि वे ऐसी ही टीम चाहते हैं. इस समय भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में है और त्रिकोणीय वनडे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.

विश्व कप के लिए योजना
 अगर हम वर्ष 2011 के विश्व कप के लिए एक अच्छी टीम चाहते हैं तो यह अहम है कि उस समय तक ये खिलाड़ी 80-100 वनडे मैच खेल लें
धोनी

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह इन युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर कप्तान धोनी और चयनकर्ताओं की आलोचना भी हुई.

ब्रिसबेन में हुए एक दिवसीय मैच में एक बार फिर भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ख़राब रही. लेकिन धोनी का मानना था कि मैच में भारत का पलड़ा भी कमज़ोर नहीं था.

उन्होंने कहा कि इशांत शर्मा और श्रीसंत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिए जाने का समर्थन किया और कहा कि अब ये इन खिलाड़ियों पर है कि वे सामने आकर अच्छा प्रदर्शन करे.

धोनी ने यह भी स्वीकार किया कि खिलाड़ियों और उन पर भी दबाव है क्योंकि अगर नए खिलाड़ी सफल नहीं हुए तो उनसे भी सवाल होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
बारिश ने धोया ब्रिस्बेन वनडे
03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
विश्व चैंपियन भारत बुरी तरह हारा
01 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली
31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन
30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत
29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>