|
त्रिकोणीय सिरीज़: टेट की जगह क्लार्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है. शॉन टेट की जगह तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट क्लार्क को लिया गया है. हालांकि, क्लार्क अभी एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. इसी वजह से वो पहली फरवरी को भारत के ख़िलाफ़ होने वाले ट्वेंटी-20 मैच में नहीं खेल पाएँगे. ऑस्ट्रेलियाई चयन बोर्ड को उम्मीद है कि क्लार्क श्रृंखला के पहले वन डे मैच से पहले फ़िट हो जाएंगे. ये सिरीज़ 3 फ़रवरी से शुरू हो रही है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया को पहला वन डे मैच ब्रिसबेन में टीम इंडिया के ख़िलाफ़ खेलना है. कॉमनवेल्थ बैंक सिरीज़ के लिए घोषित की गई 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिकी पोंटिंग(कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, नेथन ब्रेकन, स्टुअर्ट क्लार्क, माइकल क्लार्क, ब्रेड हैडिन, मैथ्यू हेडन, ब्रेड हॉग, जेम्स होप्स, माइकल हसी, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली और एंड्र्यू सायमंड्स शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई चयन बोर्ड के चेयरमैन एंड्र्यू हिलडिच का कहना है कि शॉन टेट को छोड़कर बाकी टीम वही है जो न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चैपल-हेडली कप में खेल रही थी. बताया जा रहा है कि शॉन टेट फ़िलहाल कुछ दिन आराम करना चाहते हैं और इसी वजह से स्टूअर्ट क्लार्क को टीम में जगह मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुनाफ़ पटेल को टीम में जगह मिली31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी नस्लवाद के आरोप से बरी29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया गिलक्रिस्ट ने की संन्यास की घोषणा26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियाई सपना तोड़ भारत जीता19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ब्रैड हॉग के ख़िलाफ़ भी आरोप08 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ख़राब अंपायरिंग की शिकायत होगी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||