BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 मार्च, 2008 को 13:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका शीर्ष पर
ग्रैम स्मिथ
दक्षिण अफ़्रीका की टीम वनडे रैकिंग में टॉप पर
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ में 3-0 से जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने यह सम्मान हासिल किया है.

इस सिरीज़ से पहले भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें 127-127 अंक की बराबरी पर थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 0.529 रेटिंग प्वाइंट से आगे था.

लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज़ में जीत के बाद अब दक्षिण अफ़्रीका ऑस्ट्रेलिया से 0.191 रेटिंग प्वाइंट से आगे हो गया है.

ऑस्ट्रेलिया को ये झटका इसलिए भी लगा है क्योंकि हाल ही में वह भारत से त्रिकोणीय सिरीज़ का फ़ाइनल हार गया था. भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के बाद चौथे स्थान पर है.

ईनाम

अगर इस साल एक अप्रैल तक दक्षिण अफ़्रीका की टीम नंबर वन स्थान पर बनी रहती है तो उसे ईनाम में 1,75,000 अमरीकी डॉलर मिलेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 75000 अमरीकी डॉलर से ही संतोष करना पड़ेगा.

पिछले साल भी ऐन वक़्त पर दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे रैंकिंग में पीछे छोड़ते हुए नंबर वन स्थान की ईनामी राशि हासिल की थी.

टेस्ट टीमों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका की टीम चौथे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका को तीसरा स्थान मिला है.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम भारत दौरे पर जाएगी जहाँ उसे तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है.

वनडे रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से हार गई थी

1. दक्षिण अफ़्रीका
2. ऑस्ट्रेलिया
3. न्यूज़ीलैंड
4. भारत
5. पाकिस्तान
6. श्रीलंका
7. इंग्लैंड
8. वेस्टइंडीज़
9. बांग्लादेश
10. आयरलैंड
11. ज़िम्बाब्वे
12. कीनिया

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़िट होने तक इंतज़ार करेंगे ज़हीर
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
शब्दबाण का जवाब खेल से दें: कुंबले
13 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा स्थगित
11 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन बने 'मुंबई इंडियन्स' के कप्तान
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>