|
ऑस्ट्रेलिया का पाक दौरा स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के लाहौर शहर में मंगलवार को हुए धमाकों के कुछ ही देर बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान का दौरा स्थगित हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड 'क्रिकेट आस्ट्रेलिया' के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "ये दौरा तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जब तक दोनों क्रिकेट बोर्ड प्रतिनिधि इसके समय के बारे में मिलकर फ़ैसला करते हैं." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि दोनों देशों के अधिकारी अगले हफ़्ते के अंत में दुबई में दौरे की अगली तिथियों पर चर्चा करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शफ़क़त नग़मी ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसे 'निराशा' हुई है कि दौरा फ़िलहाल संभव नहीं होगा. सुरक्षा पर स्वतंत्र रिपोर्ट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा 29 मार्च से शुरु होना था. पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक आस्ट्रेलियाई टीम को इस दौर में लाहौर में भी मैच खेलना था. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान में दो टेस्ट और पाँच वनडे खेलने थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के अनुसार, "पाकिस्तान दौरे को स्थगित करने का निर्णय खिलाड़ियों और सहयोगी अधिकारियों की सुरक्षा के मद्देनज़र ही लिया गया है." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के ऊपर एक स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट तैयार कराई थी और उसको ध्यान में रख कर ही इस दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि खिलाड़ियों के निजी विचार जो भी हों, उन्होंने विशषज्ञों की सलाह और पीसीबी के सहयोगियों की सलाह पर ही फ़ैसला लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड18 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया लाहौरः मस्जिद पर आत्मघाती हमला10 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानः वजूद के छह दशक19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे13 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीतना ज़रुरी था'04 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया लाहौर के लज़ीज़ खाने और मेहमाननवाज़ी08 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||