|
'ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीतना ज़रुरी था' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में जीत टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि कठिन परिस्थितियों में मज़बूत टीम के साथ मैच था. भारत ने पहली बार कॉमनवेल्थ बैंक सिरीज़ जीती है. जीत के बाद धोनी का कहना था," ये जीत ज़रुरी थी क्योंकि टीम में युवा खिलाड़ी थे. कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी टीम से बाहर थे. ये टीम के बनने का समय था. हम पर दबाव था. परिस्थितियाँ कठिन थीं और मज़बूत विपक्षी टीम थी. हमने अच्छा खेल खेला और जीते." टीम के प्रदर्शन के बारे में धोनी ने कहा," कुछ मैचों से हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही थी लेकिन दोनों फाइनल मैचों में सचिन ने जो शुरुआत दी उससे बहुत फ़ायदा हुआ. हमने क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाज़ी में बहुत सुधार किया और गेंदबाज़ी अच्छी हो ही रही थी. " भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमज़ोरियों के बारे में पूछे जाने पर धोनी का कहना था,"हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाज़ अच्छा नहीं खेल रहे. हमने उस हिसाब से गेंदबाज़ी की जिसका हमें फ़ायदा हुआ." धोनी ने प्रवीण कुमार की बहुत तारीफ़ की और कहा कि कई लोगों को लगता है कि प्रवीण तेज़ गेंद नहीं फेंकते हैं लेकिन उनकी गेंदों में बहुत वेरायटी है. धोनी का कहना था कि प्रवीण की गेंदे स्किड करती हैं और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें बाउंस भी मिला. उल्लेखनीय है कि ब्रिसबेन के मैच में प्रवीण कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
उधर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद साफ़ कहा कि उनकी टीम भारत के मुकाबले ख़राब खेली और हार गई. पिछले साल कॉमनवेल्थ बैंक सीरिज़ में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों भी हार मिली थी. भारतीय दौरे में विवादों के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग का कहना था," विवाद अपनी जगह हैं लेकिन मैं कोई बहाना नहीं देना चाहता. भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला. हमारे बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन ख़राब रहा है. "' पोंटिंग का कहना था भारत ने पिछले एक हफ्ते में जिस तरह के क्रिकेट का प्रदर्शन किया है उसके लिए धोनी और उनकी टीम की तारीफ़ होनी चाहिए. उन्होंने माना कि सिडनी में हुए पहले फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन गेंदबाज़ी का ठीक से सामना नहीं कर पाई थी. पोंटिंग ने कहा कि ब्रिस्बेन में टीम ने मुक़ाबला किया लेकिन हार गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भारत ने जीता पहला फ़ाइनल मुक़ाबला02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'शानदार रही सचिन और रोहित की पारी'02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया टीम को अलविदा कहेंगे हॉग27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'फ़ॉर्म पर कुछ दिमाग़ों में ज़्यादा ही खलबली' 26 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका को हराकर भारत फ़ाइनल में25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||