|
ऑस्ट्रेलिया टीम को अलविदा कहेंगे हॉग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम का एक अहम चेहरा, ब्रेड हॉग अब अपनी टीम को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. उन्होंने घोषणा की है कि फिलहाल खेली जा रही त्रिकोणीय श्रंखला के फाइनल मुक़ाबले के बाद वो अपनी टीम के लिए खेलना बंद कर देंगे. हालांकि 37 वर्षीय हॉग ने मंशा जताई है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने के बाद भी वो अगले एक साल तक घरेलू क्रिकेट से जुड़े रहना चाहेंगे. ब्रेड हॉग बांए हाथ के स्पीनर हैं और साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाज़ भी. अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में हॉग ने सात टेस्ट मैच और 121 वनडे मैच खेले हैं. हॉग वर्ष 2003 और फिर 2007 की उन टीमों का भी हिस्सा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्वकप दिलवाया है. करियर की शुरुआत भारत के ख़िलाफ़ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा करते हुए वो कहते हैं, "मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत के ख़िलाफ़ खेलते हुए हुई थी और मैं चाहता था कि अगर मैं भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट खेल पाऊं तो मेरे लिए बहुत बेहतर होगा." वो आगे कहते हैं, "मैं ऐसा कर सका और मैंने वो हासिल किया जो मैं हासिल करना चाहता था." हालांकि टेस्ट क्रिकेट में हॉग का नाम कोई बड़ा मुकाम नहीं तय कर पाया पर वनडे के खेल के लिए हॉग को खासी लोकप्रियता मिली और उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए याद किया जाता रहेगा. पिछले कुछ महीनों की बात करें तो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इस दौरान संन्यास लेने की घोषणा की है. शेन वार्न, मैकग्रा, जस्टिन, मार्टिन, गिलक्रिस्ट और अब हॉग इनमें से कुछ नाम हैं. हॉग की इस घोषणा के साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि अब उनकी जगह कौन लेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें गिलक्रिस्ट ने की संन्यास की घोषणा26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया रज़्ज़ाक़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास20 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया मैकग्रॉ को संन्यास लेने का दुख नहीं03 मई, 2007 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लारा का संन्यास19 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया कुंबले ने वनडे से लिया संन्यास30 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||