|
'शानदार रही सचिन और रोहित की पारी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिडनी में हुए पहले फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गदगद हैं. मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पूरी टीम और ख़ासकर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की जम कर तारीफ़ की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले फ़ाइनल में छह विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 239 रन बनाए थे. धोनी ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया को मिले शुरुआती झटकों का लाभ टीम को मिला. उन्होंने कहा, "हमें शुरू में विकेट मिले जिसके ऑस्ट्रेलिया की टीम ज़्यादा रन नहीं बना पाई." एक समय ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ 24 रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे. लेकिन मैथ्यू हेडन और एंड्रयू साइमंड्स ने पारी संभाल ली. लेकिन हरभजन ने दोनों को आउट कर भारत को मैच में वापस ला दिया. भारतीय कप्तान धोनी ने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की जम कर तारीफ़ की और कहा कि सचिन जब फ़ॉर्म में होते हैं, तो उनकी बल्लेबाज़ी देखने लायक होती है. 'मुश्किल नहीं' धोनी ने कहा, "जब सचिन पिच पर होते हैं तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं होता. पूरी टीम ने सचिन की पारी का मज़ा लिया." हालाँकि धोनी ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी मंज़िल आसान नहीं है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने माना कि इस मैच में ना टीम की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास रही और ना ही गेंदबाज़ी. पोंटिंग ने कहा, "सिर्फ़ संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है. कुछ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी से निराश हैं. हमने आज बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया."
दूसरी ओर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि रोहित शर्मा ने उनका बहुत अच्छा साथ निभाया. सचिन ने रोहित की सराहना की और कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है. सचिन ने कहा, "पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. वे बहुत धैर्य वाले खिलाड़ी हैं. लंबे समय के बाद मैंने उनके साथ बल्लेबाज़ी की, जो काफ़ी अच्छी रही." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा फ़ाइनल मैच मंगलवार को ब्रिसबेन में खेला जाएगा और अगर ज़रूरत पड़ी तो तीसरा फ़ाइनल एडीलेड में शुक्रवार को खेला जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ,छोटे मियाँ सुभान अल्लाह02 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया स्मिथ-मैकेंज़ी ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड01 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका29 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया टीम को अलविदा कहेंगे हॉग27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन मामले में हेडन को फटकार27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'फ़ॉर्म पर कुछ दिमाग़ों में ज़्यादा ही खलबली' 26 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नज़र रखें'25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||