|
स्मिथ-मैकेंज़ी का नया रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ और नील मैकेंज़ी ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए पहले विकेट के लिए साझेदारी का विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. दोनों ने भारत के वीनू मनकड और पंकज राय का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्मिथ और मैकेंज़ी ने चटगांव में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पहले विकेट के लिए 415 रन जोड़े. वीनू मनकड और पंकज राय ने छह जनवरी 1956 को चेन्नई में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए 413 रन की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. रिकॉर्ड को सलाम दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी ने शकीब अल हसन की गेंद पर एक रन चुराकर जैसे ही मनकड़-पंकज राय के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने खड़े होकर उनके इस कारनामे को सलाम किया.
हालाँकि विश्व रिकॉर्ड पार करने के दो रन बाद ही स्मिथ-मैकेंज़ी की जोड़ी टूट गई. स्मिथ को बाएँ हाथ के स्पिनर अब्दुर रज़्ज़ाक ने बोल्ड आउट किया. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ स्मिथ ने 277 गेंदों पर 33 चौकों और एक छक्के की मदद से 232 रनों की शानदार पारी खेली. विश्व रिकॉर्ड साझेदारी में मैकेंज़ी का योगदान 212 रनों का रहा. पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारियों के फ़ेहरिस्त में तीसरे नंबर पर भी भारतीय जोड़ी ही है. वर्ष 2006 में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लाहौर में 410 रन की साझेदारी की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें हेडन ने किया हरभजन पर हमला27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सचिन के नाम एक रिकॉर्ड ऐसा भी03 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश को धोया15 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया अफ़्रीकी गेंदबाज़ी के समक्ष झुका इंग्लैंड16 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सुपर सिरीज़ का भविष्य अधर में17 अक्तूबर, 2005 | खेल की दुनिया निर्णायक मुक़ाबले के लिए भारत तैयार02 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||