|
हेडन ने किया हरभजन पर हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर मेज़बान खिलाड़ियों के हमले का शिकार बने हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह पर हमला बोला है. हेडन ने अपनी टिप्पणी में हरभजन को ‘बुरा और ग़ैरज़रूरी’ बताया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का ये बयान उस वक्त आया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच रैफ़री जैफ़ क्रो के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह का कहना है, "दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ये सब शुरु करते हैं. मैं नहीं चाहता कि हमारे खिलाड़ी इन विवादों में फँसे." ब्रिसबेन रेडियो पर दी टिप्पणी हेडन ने ब्रिसबेन रेडियो पर कहा, "हरभजन से लड़ाई काफ़ी लंबी हो गई है. वो अब भी पहले की ही तरह बुरा और ग़ैरज़रूरी है. ठीक वैसा ही जैसे वो तब था जब मैं उससे पहली बार मिला था." हेडन ने हरभजन सिंह को ‘वीड’ बताया है. अंग्रेज़ी भाषा में वीड खेतों पर होने वाली फ़सल के बीच में उगने वाले घास-फूस को कहा जाता है जिसे किसान ग़ैरज़रूरी मानकर खेत से निकाल देते हैं. हेडन की इस नई टिप्पणी से नया विवाद खड़ा हो गया है. हेडन ने कहा कि, "हरभजन का रिकॉर्ड सब कुछ बयां करता है. हरभजन को अगर आपने एक बार कुछ कह दिया तो वो हर वक्त आपको कुछ न कुछ कहता ही रहेगा." हेडन के मुताबिक, "इसी वजह से क्रिकेट इतिहास में हरभजन पर इतनी सख़्त धाराएँ लगाई गई हैं जो क्रिकेट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी पर नहीं लगी हैं." विवादों का मैदान - सिडनी गौरतलब है कि रविवार को सिडनी में हुए वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलाई खिलाड़ियों की हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा से गरमा-गरमी हुई थी. सबसे पहले हरभजन सिंह, कप्तान रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन के बीच हल्की सी कहा-सुनी हुई थी. हरभजन ने इसकी शिकायत मैदान पर मौजूद अंपायरों को भी की थी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आरोप लगाए थे कि हेडन ने मैदान पर हरभजन सिंह को ‘मैड ब्वॉय’ यानी ‘पागल लड़का’ कहा था. हालांकि, हेडन ने इस बात से इनकार किया है. हेडन ने कहा कि उन्होंने हरभजन सिंह को ‘पागल लड़का’ नहीं बल्कि, ‘बेड ब्वॉय’ यानी ‘बुरा लड़का’ कहा है. इसी मैच के दौरान ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो जाने वाले एंड्र्यू साइमंड्स ने भी ‘कुछ’ कहा था जिसके बाद ईशांत ने भी जवाब दिया था. बाद में शिकायत किए जाने पर ईशांत को अपनी मैच फ़ीस का 15 फीसदी जुर्माना भी देना पड़ा था. इसके बाद मैच रैफ़री जैफ़ क्रो ने दोनों ही टीमों को चेतावनी दी थी कि वो मैदान पर अपना व्यवहार सुधारें. सिडनी टेस्ट के दौरान भी हरभजन सिंह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एंड्र्यू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. इसके बाद हरभजन सिंह पर तीन मैचों की पाबंदी भी लगा दी गई थी. जिसे कि बाद में हटा लिया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'मित्र की टिप्पणी पर ऐतराज़ नहीं'13 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया और भारतीय बोर्ड की बातचीत07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||