|
अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत की झोली में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंडर-19 विश्व कप फ़ाइनल नतीजा- भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 12 रनों से हराया मैन ऑफ़ द मैच-अजीतेश (सात रन देकर दो विकेट) तन्मय श्रीवास्तव- 46 रन भारत के युवा खिलाड़ियों ने अंडर-19 विश्व क्रिकेट कप अपने नाम कर लिया है. भारत ने दूसरी बार ये ख़िताब जीता है. मलेशिया में हुए फ़ाइनल में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 12 रनों से मात दी. बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए अजीतेश को मैन ऑफ़ दे मैच चुना गया. उन्होंने मात्र सात रन देकर दो विकेट चटकाए. टीम के कप्तान विराट कोहली ने जीत हासिल करने के बाद बीबीसी से कहा, "बहुत खुशी हो रही है. मेरे पास अभी कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हम दुनिया में सबसे ऊपर हैं और क्या बताऊँ कैसा अनुभव हो रहा है." सबकी उम्मीद रहती है कि इंडिनय टीम के लिए खेलें और सफल होते हैं तो बहुत खुशी होगी. रविवार को सिडनी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद भारत के लिए खुशी दोगुनी हो गई है. पिछले वर्ष भारत ने 20-20 विश्व कप भी जीता था. रविवार को हुए फ़ाइनल में डकवर्थ लुइस नियम के तहत दक्षिण अफ़्रीका को जीतने के लिए 25 ओवरों में 116 रन बनाने थे लेकिन उसकी टीम 25 ओवरों में 103 रन ही बना पाई. रविवार को खेल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. अपनी पारी में भारत की पूरी टीम 45.4 ओवरों में 159 रन बनाकर आउट हो गई. तन्मय श्रीवास्तव ने शानदार 46 रन बनाए. मैच में बारिश के चलते आई बाधा के कारण दक्षिण अफ़्रीका का लक्ष्य 116 कर दिया गया. उसकी पारी की शुरुआत शुरुआत ख़राब रही. अजीतेश अरगल ने शुरु में ही दो विकेट झटक लिए. एक समय पर मात्र 22 रन के कुल स्कोर पर दक्षिण अफ़्रीका के चार विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद हेड्रिक्स ने पारनेल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और वे भारत के लिए ख़तरा बनने लगे थे. तभी रवींद्र जडेजा ने 35 के स्कोर पर उन्हें आउट कर दिया. छठा विकेट रीज़ा हेड्रिक्स और रॉय एडम्स के रूप में गिरा. परनेल ने कुछ देर पारी संभाली लेकिन सिद्धार्थ कॉल ने 29 के स्कोर पर उन्हें भी चलता किया. इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका पर दबाव बढ़ने लगा और लक्ष्य दूर होता चला गया. आख़िरकर 25 ओवर में 116 के लक्ष्य को दक्षिम अफ़्रीका हासिल नहीं कर पाई और कुल जमा 103 रन ही जुटा पाई. इस तरह भारत अंडर-19 विश्व कप विजेता बन गई. भारतीय पारी
इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत तरुवर कोहली और एसपी गोस्वामी ने की. गोस्वामी भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और वो महज़ छह रन पर आउट हो गए. उन्हें एरनॉल्ड ने हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया. लेकिन तन्मय श्रीवास्तव ने दूसरे छोर से पारी संभाले रखी. हालांकि उन्हें अन्य बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला. तन्मय को एडम्स ने 46 रन पर आउट किया. उन्हें एंगलब्रैच ने कैच किया. तन्मय के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ लंबे समय तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाया और न कोई बड़ी साझेदारी हो पाई. जडेजा 11 रन, इक़बाल अबदुल्ला नौ रन, सांगवन मात्र 13 रन ही बना पाए. भारत 159 रनों पर सिमट गया. परनेल, एम आर्नल्ड और आरए एडम्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर शिकंजा कसे रखा और भारत 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाया. पूरी टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई. भारत सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर फ़ाइनल में पहुँचा था. जबकि, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच01 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया टीम को अलविदा कहेंगे हॉग27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'अच्छा प्रदर्शन करने की भरपूर कोशिश करूँगा'31 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया बॉब वूल्मर की 'जहर परीक्षण' रिपोर्ट मिली15 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||