|
भारत अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को तीन विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. मैच बेहद रोमांचक रहा, मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों की विफलता के बाद भारत की स्थिति नाज़ुक लग रही थे लेकिन नौ गेंद रहते उसने लक्ष्य हासिल कर ही लिया. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 205 रन बनाए. लेकिन बारिश के कारण भारत को 43 ओवरों में 191 रन का लक्ष्य दिया गया. भारतीय पारी के सातवें ओवर में ही बारिश ने मैच में ख़लल डाल दिया. फ़ॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ तरुवर कोहली और स्टार बल्लेबाज़ तनमय श्रीवास्तव जल्द ही आउट हो गए. दो विकेट पर 40 के स्कोर को आगे बढ़ाया श्रीवत्स गोस्वामी (51) और विराट कोहली(43) ने. दोनों के बीच 84 रनों की अहम साझेदारी हुई. तीन विकेट पर 150 रनों पर खेल रहे भारत का मध्यक्रम ताश की पत्तों की तरह ढह गया. एक समय भारत ने 183 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे और माहौल तनावपूर्ण हो गया था. लेकिन अंत में सौरभ तिवारी ने नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलवा ही दी. न्यूज़ीलैंड की पारी इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए. शुरुआत में ही उसे झटका लगा जब अजीतेश अरगल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटक लिया. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन(37) और फ़्रेज़र कॉलसन (32) न्यूज़ीलैंड की स्थिति संभाली. लेकिन विराट कोहली ने दो लगातार ओवरों में इन दोनों के विकेट चटका लिए. लेकिन इसके बाद 17 वर्ष के कोरी एंडरसन ने ग़ज़ब का खेल दिखाया. आते ही उन्होंने छक्के जड़ने शुरू कर दिए और भारतीय गेंदबाज़ों की धुनाई की. कोरी एंडरसन ने 68 गेंदों में 70 रन ठोके और 50 ओवरों में न्यूज़ीलैंड ने 205 रन बनाए. मैच में भारतीय टीम को दर्शकों की पूरज़ोर समर्थन मिला. फ़ाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ़्रीका या पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें पूरी प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारी हैं. भारत के गेंदबाज़ों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसकी असल ताक़त सशक्त बल्लेबाज़ी रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेडन को फटकार लगाई27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया हेडन ने किया हरभजन पर हमला27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'फ़ॉर्म पर कुछ दिमाग़ों में ज़्यादा ही खलबली' 26 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया फिलहाल भारत सबसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी: ली23 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||