BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 मार्च, 2008 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ाइनल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच
दक्षिण अफ़्रीका
दक्षिण अफ़्रीका का मुकाबला फ़ाइनल में भारत से होगा
मलेशिया में खेली जा रही अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट में वर्षा से प्रभावित दूसरे सेमीफ़ाइनल में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 98 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका फ़ाइनल में पहुंच गया है.

फ़ाइनल में रविवार को उसका मुक़ाबला भारत से होगा. पाकिस्तान 2004 और 2006 में अंडर-19 क्रिकेट का विश्वकप जीत चुका है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार अंडर-19 विश्वकप में शुक्रवार को क्वालालंपुर में खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पचास ओवर में आठ विकेट पर 260 रन बनाए थे.

बरसात ने डाली बाधा

जिसके ज़वाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 86 रन बना लिए थे, पर वर्षा के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था. मैच का शेष भाग रिज़र्व दिन शनिवार को खेला गया.

पिच गीली होने के कारण शनिवार को खेल दो घंटे बीस मिनट की देरी से शुरू हुआ. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 47 ओवर में 252 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया.

 मैंने बच्चों से कहा था कि कल क्या हुआ उसे भूल जाओ, बस यह सोचो की हमें 29 ओवर में 166 रन बनाने हैं, लेकिन अमीन के आउट होते ही पूरा खेल बदल गया
मंसूर राना, मैनेज़र, पाकिस्तान टीम

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 67 रन देकर आठ विकेट चटकाए.

गेंदबाज़ों का दिन

पाकिस्तान ने शनिवार को जब खेलना शुरू किया तो उसके बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाए.

पाकिस्तान की ओर से अहमद शहज़ाद से सबसे अधिक 60 रन बनाए. उन्हें एडम्स ने सेबार्ड एंज़ेलब्रेचेट के हाथों कैच करवा दिया.

शहज़ाद के आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल पाया.
पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर 39.3 ओवर में 153 रन बनाए.

वाली दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 8.3 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए.

जे. स्मट्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक 58 रन बनाए.

पाकिस्तान के कप्तान इमाद वासिम सबसे अधिक सफ़ल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिए.

फ़ाइनल पर नज़र

इस हार के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान टीम के मैनेजर मंसूर राना ने कहा, “ मैंने बच्चों से कहा था कि कल क्या हुआ उसे भूल जाओ, बस यह सोचो की हमें 29 ओवर में 166 रन बनाने हैं, लेकिन अमीन के आउट होते ही पूरा खेल बदल गया.”

 हमारा ध्यान अब भारत के साथ होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले पर है. लीग मुक़ाबलों ने भारत ने उनकी टीम को छह विकेट से हराया था
रे जेनिंग, कोच, दक्षिण अफ्रीका

उधर, दक्षिण अफ्रीका के कोच रे जेनिंग ने कहा कि अब उनका ध्यान भारत के साथ होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले पर है. लीग मुक़ाबलों ने भारत ने उनकी टीम को छह विकेट से हराया था.

फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को किनरारा ओवल में खेला जाएगा. यह मैच दिन-रात का होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
विजेता टीम स्वदेश पहुँची
17 अप्रैल, 2004 | खेल की दुनिया
मीडिया ने नहीं पैदा किया जुनून
02 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय क्रिकेट का सुनहरा पल
08 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
सूरमाओं का शानदार स्वागत
26 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
व्यस्त कार्यक्रम से चिंतित हैं धोनी
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>