BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 अक्तूबर, 2004 को 15:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौरः मस्जिद पर आत्मघाती हमला
लाहौर की मस्जिद
विस्फोट के समय मस्जिद में शाम की नमाज़ हो रही थी
पाकिस्तान के लाहौर शहर की एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में कम-से-कम चार लोग मारे गए हैं.

छह लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मरने वालों में एक 13 वर्ष का लड़का और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

इस घटना को पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संघर्ष की ताज़ा कड़ी माना जा रहा है.

इस महीने ही ऐसे दो हमलों में 70 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

पुलिस का कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला था.

अभी तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

साज़िश

 देश में कहीं कोई शिया-सुन्नी विवाद नहीं है और दोनों समुदायों के लोग जानते हैं कि ये उन लोगों की साज़िश है जो देश में अस्थिरता फ़ैलाना चाहते हैं
शेख़ रशीद अहमद, सूचना मंत्री

पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने हाल के दिनों में हुए हमलों को देश में शिया-सुन्नी हिंसा को भड़काने की एक साज़िश बताया है.

शेख़ रशीद अहमद ने कहा,"देश में कहीं कोई शिया-सुन्नी विवाद नहीं है और दोनों समुदायों के लोग जानते हैं कि ये उन लोगों की साज़िश है जो देश में अस्थिरता फ़ैलाना चाहते हैं".

पाकिस्तान में लगभग 80 प्रतिशत आबादी सुन्नी मुसलमानों की है.

पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों या कार्यक्रमों के दौरान इस महीने हुआ ये तीसरा बम हमला था.

घायल लोग
एक महीने के भीतर तीसरी बार इस तरह का हमला हुआ है

चार दिन पहले ही मुल्तान में प्रतिबंधित सुन्नी संगठन सिपह-ए-सहाबा के नेता मौलाना आज़म तारिक़ की बरसी पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए थे.

इससे पहले स्यालकोट की एक शिया मस्जिद में भी धमाका हुआ था जिसमें 31 लोग मारे गए थे.

आत्मघाती हमला

पुलिस के अनुसार रविवार शाम को हाथ में ब्रीफ़केस लिए एक व्यक्ति ने लाहौर के हुसैनिया हॉल मस्जिद में घुसने की कोशिश की.

उस समय इस शिया मस्जिद में शाम की नमाज़ अदा की जा रही थी.

 जब सुरक्षा गार्ड के जवानों ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी और बाद में ख़ुद को उड़ा लिया
स्थानीय पुलिस अधिकारी

इस व्यक्ति को दो सुरक्षा गार्डों ने रोक लिया और उसी समय ब्रीफ़केस में धमाका हो गया.

ब्रीफ़केस लेकर आए व्यक्ति और दोनों सुरक्षा गार्डों की मौक़े पर ही मौत हो गई.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ज़ाहिरुद्दीन बाबर ने बताया, "जब सुरक्षा गार्ड के जवानों ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी और बाद में ख़ुद को उड़ा लिया."

एक शिया नेता ख़्वाजा बशारत ने समाचार एजेंसी को बताया कि अगर आत्मघाती हमलावर मस्जिद के अंदर घुस जाता तो मरने वालों की संख्या बहुत हो सकती थी.

उन्होंने कहा, "अगर सुरक्षा गार्ड के जवानों ने उस व्यक्ति को नहीं रोका होता तो वह व्यक्ति हॉल तक पहुँच जाता. जवानों ने कई लोगों की जान बचा ली."

इस धमाके के बाद ग़ुस्साए लोगों ने पुलिस और पत्रकारों को लंबे समय तक अंदर घुसने नहीं दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>